scorecardresearch
 

दोपहर 2:55, जब दफ्तरों में नहीं होता कोई काम

क्‍या आप जानते हैं दफ्तर में दिनभर में एक ऐसा वक्‍त आता है जब मेहनती कर्मचारी भी परेशान हो जाते हैं. लंबे और थका देने वाले दिन के बीच कर्मचारी फेसबुक पर जाकर अपने दोस्‍तों के फोटोज़ देखते हैं या ट्विटर पर कुछ पोस्‍ट करने लगते हैं.

Advertisement
X
Office
Office

क्‍या आप जानते हैं दफ्तर में दिनभर में एक ऐसा वक्‍त आता है जब मेहनती कर्मचारी भी परेशान हो जाते हैं. लंबे और थका देने वाले दिन के बीच कर्मचारी फेसबुक पर जाकर अपने दोस्‍तों के फोटोज़ देखते हैं या ट्विटर पर कुछ पोस्‍ट करने लगते हैं.

Advertisement

दरअसल, एक रिपोर्ट ने यह पता लगा लेने का दावा किया है कि दफ्तर में किस समय औसतन कर्मचारी सबसे कम काम करते हैं. और इसका जवाब है- दोपहर 2:55.

ब्रिटेन में 420 ऑफिस कर्मचारियों पर कराए गए एक सर्वे के मुताबिक लंच के बाद दोपहर 2.55 पर ज्‍यादातर कर्मचारी सुस्‍त पड़ जाते हैं. इससे ज्‍यादातर परेशान बॉसेस के उस संदेह की पुष्टि हो जाती है जिसमें वह कहते हैं कि उनकी टीम के सदस्‍य कम्‍प्‍यूटर की तरफ देख तो रहे होते हैं, लेकिन अपने दोस्‍तों से गप्‍पे मारने के अलावा कोई काम नहीं करते.

सर्वे में ज्‍यादातर लोगों ने स्‍वीकार किया कि वे इस समय अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को चेक करते हैं. जबकि कई अन्‍य लोगों ने कहा कि वे इस वक्‍त अपनी शाम की गतिविधियों के बारे में योजना बनाते हैं.

Advertisement

सर्वे में शामिल एक शख्‍स ने कहा, 'जैसे ही घड़ी में 3 बजते हैं मैं शाम की प्‍लानिंग करने लगता हूं. और इस समय मेरा मन काम में नहीं लगता.' एक अन्‍य ने कहा, 'मैं सुबह के समय जोश से भरा होता हैं, लेकिन लंच के बाद जब तक मैं शुगर न लूं मैं पूरी तरह से बेजान पड़ा रहता हूं.

कई कर्मचारियों ने कहा कि वे दोपहर 2:55 के बाद तभी काम कर पाते हैं जब वे स्‍ट्रॉन्‍ग कॉफी और चॉकलेट खाते हैं. सर्वे में शामिल ज्‍यादातर लोगों ने कहा कि दिन भर में वे सुबह 10:26 पर सबसे ज्‍यादा काम करते हैं, जबकि शाम 4:16 पर लोग जल्‍दी से जल्‍दी अपना काम निपटाकर घर ऑफिस छोड़ने की जल्‍दी में रहते हैं.

सर्वे में यह बात भी समाने आई कि ऑफिस छोड़ने से 18 मिनट पहले कर्मचारी काम से पूरी तरह अपना ध्‍यान हटा लेते हैं.

Advertisement
Advertisement