अफगानिस्तान के हिंसाग्रस्त दक्षिणी हेलमंद प्रांत में जांच चौकियों पर उग्रवादियों के हमले में कम से कम 20 पुलिस अधिकारी मारे गए. प्रांत में पुलिस और सैन्य अभियानों के संयुक्त समन्वय विभाग के प्रमुख मोहम्मद इस्माइल होतक ने बताया कि लंबे समय से तालिबान के गढ़ रहे मूसा काला जिले में बीती रात जांच चौकियों पर उग्रवादियों ने हमले किए.
उन्होंने बताया कि हमले में 10 पुलिस अधिकारी घायल भी हुए हैं और तालिबान को भी काफी नुकसान हुआ है. अधिकारी के अनुसार, 'लड़ाई जारी है और अन्य जिलों से सुरक्षा बलों को बुला कर घटना स्थल पर भेजा गया है'.
हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है. अप्रैल में अपना ग्रीष्म अभियान शुरू करने के बाद से ही तालिबानी आतंकवादी देश भर में संवेदनशील पुलिस चौकियों को निशाना बनाते रहे हैं. बीती मई में हेलमंद प्रांत के नॉजैद जिले में तालिबान के हमले में कम से कम 19 पुलिस अधिकारी मारे गए थे.