हर महिला अपने सपनों के राजकुमार के साथ शादी करके खुशी- खुशी जीने के सपने देखती है. लेकिन हाल में एक महिला ने तो अनोखी शादी कर डाली. इस अजीब शादी के बारे में जानकर हर कोई हैरान है. ये शादी पूरे धूमधाम के साथ हुई. 57 साल की Robbie Fincham (रॉबी फिनचैम) शादी और अंतिम संस्कार ऑर्गनाइजर हैं और साल 2015 में उनकी 20 सालों की शादी टूट गई.
धूमधाम से हुई शादी बस दूल्हा नहीं था
रॉबी की इस अनोखी शादी में रिंग, ब्राइडमेड्स और केक सबकुछ था लेकिन दूल्हा ही नहीं था. यहां अजीब ये था कि रॉबी ने खुद से शादी करने का फैसला किया था.
'अब मैं खुद से प्यार करूंगी...'
दरअसल, शादी टूटने के बाद रॉबी ने कई सालों तक डेटिंग की लेकिन उन्हें कोई खास नहीं मिला. समय के साथ उन्हें चिंता होने लगी कि शायद उन्हें कभी कोई नहीं मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली तीन बच्चों की मां रॉबी ने खुद को आइने में देखा और वादा किया कि अब मैं खुद से प्यार करूंगी. रॉबी ने बताया- जब मैंने ये तय किया तो धीरे- धीरे ये मुझे अच्छा लगने लगा.
'अगर कोई मिलता है तो उसे बहुत...'
रॉबी ने कहा "मुझे नहीं पता कि मैं भविष्य में कभी किसी और से शादी कर पाऊंगी या नहीं - मुझे ना कहने में संकोच होता है. अभी मैं खुद से शादी कर रही हूं. हालांकि ह्यूमन कनैक्शन बहुत जरूरी है." मैं फिलहाल डेटिंग नहीं कर रही हूं , लेकिन अगर कोई मिलता है तो उसे बहुत खास होना चाहिए क्योंकि मैं अकेले बहुत खुश हूं."
'मजाक में कहा खुद से शादी कर लेती हूं'
अपने बच्चों के पिता के साथ अपने रिश्ते के टूटने के बाद, वह सोचने लगी कि उन्हें कभी कोई नहीं मिलेगा। इससे वह दुखी हो गईं और डिप्रेस रहने लगीं. कुछ समय काउंसिलिंग लेने के बाद मुझे बेहतर महसूस हुआ. इस दौरान मुझे खुद से प्यार करने का महत्व समझ आया. उन्होंने बताया- इसके बाद मैं खुद का ध्यान रखने लगी और खुद को ही डेट पर ले जाने लगी. धीरे- धीरे मुझे ये अच्छा लगने लगा. उन्होंने बताया कि साल 2020 में उनका एक ब्रेकअप हुआ तो उन्होंने अपनी बहन से बात करते हुए यूं ही मजाक में कह दिया- शायद मुझे खुद से शादी कर लेनी चाहिए. कमाल की बात है इसके बाद उन्होंने सच में खुद से शादी कर ली.
77 की उम्र में की खुद से शादी
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी ने खुद से शादी की हो. हाल में 77 साल की महिला ने अनोखी शादी रचाई थी. Dorothy 'Dottie' Fideli ने बताया कि उनकी पहली शादी में उन्हें बहुत दुख मिले और अब वे नई शुरुआत करना चाहती हैं. डॉटी ने बताया कि भले काफी देरी हो गई है लेकिन मैंने आखिरकार अपने सपनों का शादी कर ही ली है. 3 बच्चों की मां डॉटी ने बताया कि उनकी पहली शादी 1965 में हुई थी जिसके ठीक बाद उनका पति काम पर चला गया और वे अपने घर आ गईं. 9 साल बाद उनका तलाक हो गया. यानि कुल मिलाकर उन्होंने कभी शादीशुदा जीवन देखा ही नहीं. उन्होंने बताया कि वह बीते 40 सालों से अकेले रह रही हैं.