scorecardresearch
 

'धोखा' बदला प्यार में! 20 साल की लड़की, 77 के बुजुर्ग से कर रही शादी

म्यांमार की रहने वाली 20 वर्षीय युवती को इंटरनेट के जरिए इंग्लैंड के रहने वाले 77 वर्षीय शख्स से प्यार हो गया. 18 महीने तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अब जल्द ही दोनों शादी भी करने वाले हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 वर्षीय लड़की को हुआ 77 साल के बुजुर्ग से प्यार
  • 18 महीनों तक किया डेट, जल्द ही करेंगे शादी

म्यांमार की रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वह 77 साल के शख्स से प्यार करती है. जल्द ही दोनों शादी भी करने वाले हैं. डेविड और जो नाम का ये प्रेमी जोड़ा पिछले 18 महीने से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Advertisement

'डेली स्टार' में छपी एक खबर के मुताबिक, डेविड इंग्लैंड के रहने वाले हैं. जबकि जो म्यांमार के बर्मा की रहने वाली हैं. इस प्यार की शुरुआत इंटरनेट  के जरिए हुई. लेकिन अफसोस की बात यह है कि डेविड और जो अभी तक मिल नहीं पाए हैं. दरअसल, जो म्यांमार के ऐसे क्षेत्र में रहती हैं, जहां से यात्रा करना थोड़ा मुश्किल है.

फिलहाल जो ने अपने पासपोर्ट और वीजा के लिए अप्लाई किया हुआ है. जैसे ही उसे पासपोर्ट और वीजा मिल जाएगा, वैसे ही दोनों मिलकर शादी कर लेंगे.

कैसे हुई कहानी शुरू
बता दें, डेविड एक पेंशनर हैं और साथ ही एक संगीत निर्माता भी हैं. डेविड की कोई संतान भी नहीं हैं. वहीं, जो म्यांमार के कॉलेज में एक छात्रा है. दोनों की मुलाकात 18 महीने पहले एक डेटिंग साइट ओके क्यूपिड पर हुई. जो अपने लिए ऐसे शख्स को ढूंढ रही थी जो उसकी आर्थिक मदद कर सके. तो दूसरी तरफ, डेविड थोड़ी ऑनलाइन फ्लर्टिंग की तलाश में थे.

Advertisement

डेविड वहां ब्रिटेन की महिलाओं की प्रोफाइल देख रहे थे. तभी उनकी नजर जो की प्रोफाइल पर गई. फिर इसी तरह दोनों एक दूसरे से कनेक्ट हो गए और चैट करना शुरू कर दिया. यह रिलेशन फ्लर्ट के साथ शुरू जरूर हुआ था. लेकिन जल्द ही दोनों एक दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए और यह मामला प्यार में तब्दील हो गया.
 
बनाया झूठा प्रोफाइल
इस कहानी में थोड़ा ट्विस्ट भी रहा है. दरअसल, जो ने इस डेटिंग साइट पर अपने आप को लंदन का बताया था. वह चाहती थीं कि इस तरह वह वहां के लोगों को आसानी से आकर्षित कर पाएगी. लेकिन कुछ दिनों की बातचीत के बाद जो ने स्वीकार किया कि वह लंदन से नहीं, बल्कि 8000 किलोमीटर दूर म्यांमार से है. खैर अब इस दूरी से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं था क्योंकि दोनों ने एक-दूसरे को अपना बना लिया था. 

घंटों तक करते थे फोन पर बातें
जो ने बताया कि वह घंटों बात किया करते थे. उसके बाद वो डेविड के प्यार में पड़ गई क्योंकि वह भावनात्मक रूप से सहायक, दयालु और स्नेही हैं. जो आगे कहती है कि डेविड की आवाज से उसे एक सुकून मिलता है और डेविड की कॉमेडी से खुशी. उसने कहा कि यह रिश्ता पैसों पर नहीं टिका हुआ है. हालांकि, कभी-कभी डेविड खुद से ही उनकी मदद कर देते हैं. जैसे फोन बिल और पैसे देकर.

Advertisement

वहीं, डेविड ने बताया कि वह आर्थिक रूप से ज्यादा अमीर नहीं हैं. लेकिन जितना हो सकता है वो जो के लिए करते हैं. उनके लिए दया, प्यार और भावनात्मक संबंध अधिक मायने रखते हैं.

Advertisement
Advertisement