scorecardresearch
 

बाजार में जल्द मिलेगी 2000 के नोट वाली साड़ी

अब सूरत के बाजार में आयी 2000 रुपये के गुलाबी नोट की छाप वाली साड़ी...

Advertisement
X
2000 के नोट वाली प्रिटेंड साड़ी
2000 के नोट वाली प्रिटेंड साड़ी

Advertisement

नोट बंदी के इस दौर में कई तरह की अनोखी कहानियां सामने आ रही हैं जो आपको गुदगुदा देगी. ऐसी ही खबर सामने आई है कि सरकार ने हाल ही में जो 2000 हजार का गुलाबी नोट जारी किया है. अब उससे मिलती जुलती साड़ी भी बाजार में जल्द देखने को मिलेगी. जी हां! 2000 के नोट वाली प्रिंटेड साड़ी आप भी जल्द खरीद पाएंगे.


एयर होस्टेस शेयर कर रही हैं ऐसी PHOTOS, दिखाई ग्लैमरस LIFE

सूरत के एक कपड़ा कारोबारी ने महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए गुलाबी रंग के 2000 रुपये के नोट प्रिंट वाली साड़ी बनानी शुरू कर दी है. अब महिलाएं जल्द ही 2000 के गुलाबी नोट वाली साड़ी से लिपटी नजर आएंगी. इस प्रिंटेड साड़ी की कीमत महज 160 रुपये ही है.

एम्स में आए सेल्फी एडिक्शन के तीन मामले

Advertisement

इस साड़ी में 504 नोट प्रिंट किए गए हैं. छह मीटर के रेनियल कपड़े से ये साड़ी तैयार की गई है. बाजार में टिके रहने के लिए सूरत के कपड़ा व्यापारी साड़ी और ड्रेस में नए-नए क्रिएशन करते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement