केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि इस साल राज्यों में आतंक और नक्सी हिंसा ऐतिहासिक रूप से सबसे निचले स्तर पर रही.
चिदम्बरम ने संवाददाताओं से कहा कि प्रभावित राज्यों खासकर जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों और वाम चरमपंथ प्रभावित राज्यों में हिंसा का स्तर साल 2011 में ऐतिहासिक स्तर पर नीचे रही.
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में इस साल में 31 नागरिक एवं 33 सुरक्षाकमियों ने अपनी जान गंवाई जबकि पिछले साल 47 नागरिकों एवं 69 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई थी. इस तथ्य से भी हिंसा पर नियंत्रण का संकेत मिलता है कि जम्मू कश्मीर में 23 साल के अंतराल के बाद पंचायत चुनाव हुए.
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में 69 नागरिकों एवं 32 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी जबकि पिछले साल 94 नागरिक और 20 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गयी थी. ऐसा रूख इस वजह है कि उल्फा एवं एनडीएफबी समेत पूर्वोत्तर के ज्यादातर संगठन वार्ता प्रक्रिया में शामिल हैं. केंद्रीय गृहमंत्री ने बताया कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के साथ त्रिपक्षीय समझौता हुआ है और यूपीडीएस के साथ करार पर हस्ताक्षर हुए.