scorecardresearch
 

21 साल की लड़की ने जॉब छोड़ी, इस तरीके से हर महीने कमा रही 50 लाख!

मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली 21 वर्षीय लिली जारेम्बा ने यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़कर नौकरी की शुरुआत की थी. लिली ने 19 साल की उम्र में एक रेस्टोरेंट में काम किया, जहां उन्हें साफ-सफाई भी करनी पड़ती थी. लेकिन जल्द ही लिली नौकरी से ऊब गईं और उन्होंने जॉब छोड़ने का फैसला लिया.

Advertisement
X
फोटो- Lily Zaremba
फोटो- Lily Zaremba
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 21 साल की लड़की कमा रही लाखों रुपये महीने
  • लोगों को देती है कमाई के टिप्स
  • पढ़ाई छोड़कर शुरू की थी जॉब

एक युवती ने बताया कि कैसे सिर्फ 21 साल की उम्र में ही उसने नौकरी छोड़कर (Left Job) 'रिटायरमेंट' (Retirement) ले लिया. रिटायरमेंट के बाद उसने ऐसा बिजनेस शुरू किया, जिसके बलबूते अब वो हर महीने लाखों रुपये कमा रही है. युवती का नाम लिली जारेम्बा (Lily Zaremba) है, जिसने टिकटॉक (TikTok) पर अपनी सफलता की कहानी को लोगों के साथ साझा किया है. आइए जानते हैं लिली की कहानी खुद उन्हीं की जुबानी...  

Advertisement

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली 21 वर्षीय लिली जारेम्बा ने यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़कर नौकरी की शुरुआत की थी. लिली ने 19 साल की उम्र में एक रेस्टोरेंट में काम किया, जहां उन्हें साफ-सफाई भी करनी पड़ती थी. लेकिन जल्द ही लिली नौकरी से ऊब गईं और उन्होंने जॉब छोड़ने का फैसला लिया. इसी दौरान लिली जारेम्बा को फाइनेंशियल एजुकेशन कंपनी (Financial Education Company) के बारे में पता चला.  

इन्वेस्टमेंट के गुर सीखे

लिली ने इस कंपनी से इन्वेस्टमेंट के स्मार्ट तरीके (Investment Trick) सीखे. जिसने आगे चलकर उसकी जिंदगी बदल दी. लिली ने नौकरी करते-करते फाइनेंशियल एजुकेशन कंपनी से इन्वेस्टमेंट करने के बारे में तकनीकी और बारीक जानकारी हासिल की और जब कोर्स पूरा हुआ तो जॉब छोड़ दी. इसके बाद लिली ने स्टॉक, क्रिप्टो मार्केट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि में निवेश करना शुरू कर दिया. इस दौरान उसने कई और लोगों को इन्वेस्टमेंट करने की कला सिखाकर काफी पैसे कमाए.

Advertisement

धीरे-धीरे उन्होंने इसे अपना बिजनेस बना लिया और अब सिर्फ कमीशन के बल पर ही वो आलीशान जिंदगी गुजार रही हैं. लिली लोगों को इन्वेस्टमेंट के टिप्स देने के बदले पैसे लेती हैं, साथ ही खुद भी अपने पैसे इन्वेस्ट करती हैं और नेटवर्क मार्केटिंग करती हैं. 

फोटो- Lily Zaremba/TikTok

कमाई के लिए देती है लोगों को टिप्स 

लिली कहती हैं कि दो साल की कड़ी मेहनत, समर्पण, निरंतरता, फोकस, जीत और हार का स्वाद चखने के बाद आज मैं इस मुकाम पर हूं. लिली अब 53 लाख रुपये तक हर महीने कमा रही हैं. वह सिर्फ 21 साल की उम्र में "एक मिलियन डॉलर की वैश्विक व्यापार मालिक बन गई." 

कमाई के अपने तरीके, अनुभव को मिलाकर लिली लोगों को टिप्स देती हैं. वो कहती हैं कि हर किसी को अपने हुनर के हिसाब से सही जॉब करनी चाहिए. हर किसी को सही सलाहकार/मेंटर की तलाश करनी चाहिए. आपसे बेहतर कर रहे लोगों को फॉलो करें और उनकी तरह मेहनतकश बनने की कोशिश करें. इससे आप जल्द मनचाहा मुकाम हासिल कर सकते हैं. 

लिली आगे कहती हैं कि हमें ऑनलाइन कमाई (Online Income) के लिए साधन ढूंढना चाहिए. एफिलिएट मार्केटिंग, फॉरेक्स, क्रिप्टो आदि में इन्वेस्टमेंट कर जल्दी और अधिक कमाई कर सकते हैं. लिली के मुताबिक, यदि मुझसे यह सब हो सकता है, तो आपसे भी हो सकता है! लिली के टिकटॉक पर 218,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं और 2.4 मिलियन लाइक्स हैं. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement