चीन में एक घर से डायनासोर के साढ़े छह करोड़ साल पुराने 213 जीवाश्म अंडे और एक कंकाल मिला है. मामला दक्षिण के गुआंगडोंग प्रांत के हेयुआन शहर का है. पुलिस ने 29 जुलाई को छापा मारकर इन्हें जब्त किया था.
दरअसल जून में स्थानीय लोगों को एक निर्माणाधीन जगह से बड़ी संख्या में डायनासोर के अंडे मिले थे. 28 जुलाई को उसी इलाके में दोबारा अंडे मिले तो पुलिस को शक हुआ. अगले दिन उसने छापा मार दिया. हेयुआन चीन में डायनासोर के घर के रूप में जाना जाता है. यहां पहले भी इसके जीवाश्म मिलते रहे हैं.
शहर के म्यूजियम ने दस हजार से ज्यादा जीवाश्म अंडे संग्रह कर गिनीज रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. चीनी कानून के तहत जीवाश्म संग्रह का अधिकार सिर्फ सरकार को है. इनका कारोबार करना गैर कानूनी है.