scorecardresearch
 

सेल्‍फी बेचकर 22 साल के लड़के ने की करोड़ों की कमाई!

कंप्‍यूटर साइंस के स्‍टूडेंट गोजाली ने अपनी कई सेल्‍फी (Selfies) क्रिप्‍टोकरंसी के लिए एनएफटी (NFT) की नीलामी साइट OpenSea पर बेचीं थी. गोजाली कहते हैं, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई मेरी सेल्‍फी खरीदेगा.'

Advertisement
X
Sultan Gustaf Al Ghozali (Twitter)
Sultan Gustaf Al Ghozali (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 18 साल की उम्र की 1000 तस्‍वीरें क्लिक की थी
  • मजाक-मजाक में बनाया था वीडियो प्रोजेक्‍ट
  • NFT डिजिटल कॉलेक्‍टर्स ने खरीदीं सेल्‍फी

Millionaire by selling selfies: सेल्‍फी बेचकर क्‍या करोड़पति बन सकता है? एक बारगी को ये सोचें तो हैरानी हो सकती है. लेकिन ये सच है. इस 22 साल के लड़के ने सेल्‍फी बेचकर £733,500 (7 करोड़ रुपए से ज्‍यादा ) कमाएं हैं. 'डेली स्‍टार' ने इंडोनिशया के रहने वाले इस लड़के की सक्‍सेस स्‍टोरी प्रकाशित की है. अब ये सब हुआ कैसे, कैसे सेल्‍फी से ये लड़का करोड़पति बन गया है? तो ये आपको हम बता देते हैं.

Advertisement

इस 22 साल के लड़के की पहचान सुल्‍तान गुस्‍ताफ अल गोजाली (Sultan Gustaf Al Ghozali) के तौर पर हुई है. वह कंप्‍यूटर साइंस का छात्र है. सुल्‍तान ने अपनी 18 साल की उम्र की 1000 सेल्‍फी लीं. उन्‍होंने इन सेल्‍फी का एक वीडियो प्रोजेक्‍ट 'गोजाली एव्रीडे' के नाम से बनाया. शुरुआत में उन्‍होंने इस वीडियो प्रोजेक्‍ट को यह सोचकर बनाया कि ये लोगों को फनी लगेगा. लेकिन उनके ये प्रोजेक्‍ट और पिक्‍चर्स एनएफटी (NFT: Non-Fungible Token) ने खरीद लीं .

NFT डिजिटल आइटम है, जो ब्‍लॉकचेन टेक्‍नोलॉजी (Blockchain Technology) का उपयोग कर खरीदी और बेची जाती है. जानकारी के मुताबिक, क्रिप्‍टोकरंसी (cryptocurrencies) और एनएफटी स्‍पेशलाइज्‍ड प्‍लेटफॉर्म पर खरीदी और बेची जाती है. 

NFT कॉलेक्‍टर्स ने गोजाली की ये तस्‍वीरें खरीद लीं. गोजाली ने अपनी सेल्‍फीं क्रिप्‍टोकरंसी के लिए एनएफटी की नीलामी साइट OpenSea पर बेचीं थी. गोजाली कहते हैं, ' मैंने कभी नहीं सोचा था कि काई मेरी सेल्‍फी खरीदेगा. इसकी कीमत तब महज 3 डॉलर रखी थी'.

Advertisement

लेकिन जब एक सेलिब्रिटी शेफ ने जब इनको खरीदा और उसका प्रमोशन सोशल मीडिया पर किया, तो 400 से ज्‍यादा लोगों ने इन पिक्‍चर्स को खरीद लिया. गोजाली अब तक इतने करोड़ रुपए कमा चुके हैं. लेकिन उन्‍होंने इस बात की जानकारी परिजनों को नहीं दी है. 

गोजाली के ट्विटर पर महज 40 हजार फॉलोअर हैं, लेकिन जब भी नीलामी होने वाली होती है तब वह इसके अपडेट लगातार शेयर करते रहते हैं. हाल ही में इस 22 साल के स्‍टूडेंट ने इनकम टैक्‍स भी भरा है. 

क्‍या है NFT?
Non-fungible token (NFT)  सबसे पहले 2014 में लोगों की नजर में आया था. NFT एक अलग तरह का अपरिवर्तनीय डाटा है. जो असल दुनिया में भी दिखता है. इसमें लोग क्रिप्‍टोकरंसी का उपयोग कर ओरिजनल कॉपी डिजिटल आर्ट की खरीद बिक्री करते हैं. हरेक डिजिटल आर्ट का एक यूनिक कोड होता है. 

 

Advertisement
Advertisement