scorecardresearch
 

23 साल की लड़की ने सौतेले भाई से रचाई शादी, मां ने कही ये बात

दोनों की मुलाकात मटिल्डा एरिकसन की मां के 50वें जन्मदिन की पार्टी में हुई थी. इसके बाद उनमें प्यार हो गया और आगे चलकर उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. कपल के इस फैसले को उनके पैरेंट्स ने भी सपोर्ट किया है. कपल किसी तरह की कानूनी प्रक्रिया का सामना करने को भी तैयार हैं.

Advertisement
X
23 साल की लड़की ने 27 साल के सौतेले भाई से की शादी (Pic: Instagram/matildaeriksson_)
23 साल की लड़की ने 27 साल के सौतेले भाई से की शादी (Pic: Instagram/matildaeriksson_)

23 साल की एक लड़की ने 27 साल के सौतेले भाई से शादी कर ली. पैरेंट्स ने भी दोनों के इस फैसले का समर्थन किया. लड़की और लड़का पहले से एक दूसरे को जानते थे. हालांकि, तब उनके बीच भाई-बहन का रिश्ता नहीं था. लेकिन 2019 में जब लड़की की मां ने लड़के के पिता से रचा ली तो वे रिश्ते में भाई-बहन बन गए. 

Advertisement

दरअसल, मटिल्डा एरिकसन की मां ने साल 2019 में सामुली के पिता से शादी रचाई थी. मटिल्डा और सामुली में पहले से जान-पहचान थी. लेकिन जब मटिल्डा की मां और सामुली के पिता ने आपस में शादी कर ली तो मटिल्डा और सामुली भाई-बहन बन गए.

उन दोनों की मुलाकात मटिल्डा की मां के 50वें जन्मदिन की पार्टी में हुई थी. इसके बाद उनमें प्यार हो गया और आगे चलकर उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. कपल के इस फैसले को उनके पैरेंट्स ने भी सपोर्ट किया है.

Yahoo न्यूज से बातचीत में मटिल्डा एरिकसन कहती हैं कि उन्होंने तब तक शादी करने के बारे में नहीं सोचा जब तक कि वह सामुली से नहीं मिली थीं. मां की जन्मदिन की पार्टी में मिलने के कुछ हफ्ते बाद हमने डेटिंग शुरू की. धीरे-धीरे हम दोनों को साथ वक्त बिताना अच्छा लगने लगा.

Advertisement

मटिल्डा ने कहा- 'हम दोनों पहले भी अलग-अलग लोगों के साथ लॉन्ग रिलेशनशिप में रहे हैं लेकिन कभी किसी के साथ ऐसा महसूस नहीं किया.' मिलने के कुछ समय बाद ही लगा कि हमें अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहिए. लेकिन दोस्तों, रिश्तेदारों को ये बात ठीक नहीं लगी. उनका कहना था कि जिस शख्स को मैं भाई कह रही थी, उसे अब बॉयफ्रेंड के रूप में कैसे एक्सेप्ट किया जा सकता है.

लेकिन मटिल्डा की इस झिझक को दूर करने में उनकी मां ने ही साथ दिया. उन्होंने खुद मटिल्डा को छूट दी और सुमानी के साथ नए रिश्ते की शुरुआत करने की इजाजत दी. मटिल्डा कहती हैं कि मुझे लगता है कि उनकी मां और सामुली के पिता भी चाहते थे कि वे एक साथ रहें. 

मटिल्डा एरिक्सन ने आगे कहा कि अगर भविष्य में उनके सामने कोई कानूनी दिक्कत आई तो उसकी भी तैयारी है. मेरी बहन की सबसे करीबी दोस्तों में से एक कानून की छात्रा है और उसने हमें बताया कि शादी में कोई समस्या नहीं होगी. 


Advertisement
Advertisement