scorecardresearch
 

राजस्थान: एक कार में 5 लड़के, 24 घंटे बाहर नहीं निकलने का लिया चैलेंज

अपने अतरंगी वीडियोज के लिए जाने जाने वाले यूट्यूबर अमित शर्मा का एक और वीडियो चर्चा में हैं. इस वीडियो में अमित ने अपने दोस्‍तों के साथ 24 घंटे मर्सिडीज कार के अंदर बिताए. उन्‍होंने खाना, पीना, सोना और तमाम अन्‍य दैनिक काम कार के अंदर रहते हुए किए. कार के अंदर से निकलने की अनुमति नहीं थी.

Advertisement
X
कार के अंदर पांच दोस्‍तों ने बिताए 24 घंटे (Credit: Crazy XYZ / YouTube )
कार के अंदर पांच दोस्‍तों ने बिताए 24 घंटे (Credit: Crazy XYZ / YouTube )

पांच दोस्‍तों ने एक कार के अंदर ही 24 घंटे बिताए. उन्होंने इस दौरान की एक्टिविटी का वीडियो भी रिकॉर्ड किया और फिर यूट्यूब पर अपलोड किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, इन दोस्‍तों ने मर्सिडीज के अंदर 24 घंटे का चैलेंज (24 Hours in Mercedes Challenge) लिया था. कार के अंदर से ही इन लोगों ने सारे दैनिक कार्य किए, इस चैलेंज के दौरान कार के अंदर से निकलने की अनुमति नहीं थी. 

Advertisement

अलवर (राजस्‍थान) के रहने वाले यूट्यूबर अमित शर्मा ने वीडियो अपलोड किया. अमित Mercedes Benz AMG GLE 450 कार के अंदर दोपहर के 1 बजे, 4 दोस्‍तों के साथ बैठ गए. फिर ये सभी कार से घूमने के लिए निकल पड़े. इस दौरान उनके दोस्‍तों ने खाने के लिए कुछ स्‍नैक रखे हुए थे. सबसे पहले रास्‍ते में एक जगह मर्सिडीज रोककर चाय पी और पानी की बोतल ली.

हालांकि, वीडियो के दौरान अमित समेत उनके दोस्‍त यह फैसला नहीं कर पा रहे थे कि जाना कहां हैं. ऐसे में वे रैंडमली मर्सिडीज सड़क पर दौड़ाने में लगे हुए थे.

यूट्यूबर अमित शर्मा (Credit: Crazy XYZ / YouTube )

कार चलाते हुए जब देर शाम का समय हो गया तो अमित ने आगे बैठे दोस्‍त के साथ सीट बदली. फिर सभी लोगों ने पिज्‍जा खाया. कई मौके ऐसे भी आए जब अमित के दोस्‍त यह कहते हुए भी नजर आए कि वह थक गए हैं.

Advertisement

कार के अंदर इन लोगों ने 'चिड़िया उड़-मैना उड़ गेम' भी खेला. रात के ढाई बजे ये सभी सोए, इस दौरान अमित और उनका दोस्‍त कार की डिग्‍गी में सो गए. फिर सुबह उठने के बाद इन सभी ने नाश्‍ता किया. वीडियो में अमित यह भी कहते हुए नजर आए कि कार 140 की स्‍पीड पर चली गई है.

'48 घंटे ऑल्‍टो में बिताकर दिखाओ'
चैलेंज पूरा करने के बाद यूजर्स ने अमित की खुलकर तारीफ की. वीडियो को देख तमाम यूट्यूब यूजर्स ने अमित और उनके दोस्‍त के जज्बे की तारीफ की. वहीं एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि अब 48 घंटे ऑल्‍टो कार में बिताकर दिखाओ.

एक यूजर ने लिखा ट्रैक्‍टर-ट्रॉली में भी 24 घंटे रहा जा सकता है. हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी थे, जिन्‍होंने अमित के इस चैलेंज पर शक भी किया. 5 नवम्‍बर को यूट्यूब पर अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक 40 लाख व्‍यूज मिल चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement