scorecardresearch
 

25 करोड़ रुपये का 'जैकपॉट' शराब की दुकान में भूल आया मोटर मैकेनिक, घर पहुंचा तो उड़े होश! फिर...

25 करोड़ रुपये मिलने से पहले मैकेनिक के साथ ऐसी घटना घट गई कि उसके होश उड़ गए. दरअसल, वो लॉटरी टिकट शराब की दुकान पर ही भूल आया. फ‍िर जो कुछ हुआ वह किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है.

Advertisement
X
शख्स की लॉटरी लग गई थी (सांकेतिक फोटो- Getty)
शख्स की लॉटरी लग गई थी (सांकेतिक फोटो- Getty)

एक मोटर मैकेनिक की लॉटरी लग गई. वो रातोरात करोड़पति बन गया. लेकिन 25 करोड़ रुपये मिलने से पहले मैकेनिक के साथ ऐसी घटना घट गई कि उसके होश उड़ गए. दरअसल, वो लॉटरी टिकट शराब की दुकान पर ही भूल आया. फ‍िर जो कुछ हुआ वह किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. मामला अमेरिका के Massachusetts का है. 

Advertisement

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉल ल‍िटिल (Paul Little) नाम के शख्स ने जनवरी में लॉटरी का टिकट खरीदा, लेकिन गलती से उसे शराब की दुकान में छोड़कर अपने घर चले आए. मौका पाकर दुकान में काम करने वाली 23 साल की क्‍लर्क कार्ली नून्स ने इस टिकट को अपनी जेब में रख लिया. 

इधर जब लॉटरी ऑफ‍िस से पॉल के पास फोन आया और बताया गया कि उन्होंने 3 मिल‍ियन डॉलर (तकरीबन 25 करोड़ रुपये) का जैकपॉट जीत लिया है. तो पॉल के पैरों तले की जमीन खिसक गई. वो फौरन भागकर शराब की दुकान पर पहुंचे. पूछताछ की तो कार्ली ने टिकट चोरी की बात से साफ इनकार कर दिया. निराश होकर पॉल वापस लौट आए. 

लॉटरी जीतने के बाद पॉल ल‍िटिल (फोटो- MA State Lottery)

इस बीच गुपचुप तरीके से कार्ली लॉटरी के पैसे लेने ऑफिस पहुंच गई. उसने टिकट पर अपना दावा ठोंक दिया. लेकिन लॉटरी अधिकारियों को उसपर शक हो गया. टिकट फटा हुआ था और साइड से जला हुआ लग रहा था. पूछने पर कार्ली मनगढ़ंत कहानी बनाने लगी. हालांकि, आखिर में उसकी चोरी पकड़ी गई. 

Advertisement
दुकान में मौजूद क्‍लर्क कार्ली नून्स

जांच-पड़ताल हुई तो कार्ली की सारी पोल खुल गई. उसके साथ उसका एक सहकर्मी भी पकड़ा गया. दुकान के सीसीटीवी में उसे पॉल का लॉटरी टिकट अपनी जेब में रखते दिखाया गया. फिलहाल, कार्ली पर अभी केस चल रहा है. 28 जुलाई को अगली सुनवाई होनी है. उस पर चोरी, धोखाधड़ी, गुमराह करने जैसे आरोप लगे हैं. अभी वो बेल पर है. 
 
पिछले हफ्ते लॉटरी के असली विनर पॉल ल‍िटिल को इनाम की रकम सौंपी गई. चेक पाकर पॉल का चेहरा खिल उठा. उन्होंने कहा पहले तो वो अपने घर की मरम्मत कराएंगे. पैसे मिलने के बाद भी मोटर मैकेनिक का काम चालू रखेंगे. स्थानीय मीडिया से बात करते हुए पॉल ने कहा- मुझे किसी बात का गम नहीं. टिकट चुराने वाले क्लर्क का भी भला हो यही कामना है, उसे शुभकामनाएं देता हूं. पॉल ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि क्लर्क ने चोरी कर खुद को मुश्किल में डाल दिया है. उम्मीद है कि वो आगे बेहतर जीवन के लिए काम करेगी. 

Advertisement
Advertisement