जानिए 25 जून 2012 को किन बड़ी खबरों पर होगी विशेष नजर...
बढ़ीं निर्मलबाबा की मुश्किलें
निर्मल बाबा की मुश्किल एकबार फिर बढ़ गई है. मध्यप्रदेश की बीना कोर्ट में निर्मल बाबा की आज पेशी की तारीख है. और एमपी पुलिस निर्मल बाबा को जगह-जगह ढूंढ रही है. बीती रात एमपी पुलिस की एक टीम ने राजधानी दिल्ली में निर्मल बाबा की तलाश की, लेकिन दो दिनों तक दिल्ली में तलाश के बावजूद पुलिस को निर्मल बाबा का कुछ पता नहीं चला और एमपी पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा.
आज से अमरनाथ-दर्शन
बाबा अमरनाथ आज अपने भक्तों को पहला दर्शन देंगे, कल रवाना हुआ भक्तों का पहला जत्था पहलगाम और बालटाल पहुंच गया है. बाबाबर्फानी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. और पहले जत्थे के पहुंचने से ही ट्रैफिक जाम हो गया है. भक्तों की भीड़ से प्रशासन भी बेहाल है. ऐसे में सिर्फ रजिस्टर्ड भक्तों को ही आगे भेजने का निर्देश दिया गया है.
आज होंगे बड़े-बड़े ऐलान
वित्तमंत्री प्रणब कल अपने पद से इस्तीफा देंगे, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि प्रणब दा इससे पहले ही कि कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं. ये ऐलान देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश हो सकते हैं. और जिनसे देश के आर्थिक हालात सुधारे जा सकें. प्रणब दा ने महंगाई और रुपए की लगातार गिरती साख को सबसे ज्यादा चिंता की बात बताया. हांलाकि प्रणब दा ने कहा है कि उनके उपाय जल्द असर दिखाएंगे.
दादा को कांग्रेस से फेयरवेल
राष्ट्रपति बनने से पहले प्रणब मुखर्जी को उनकी पार्टी कांग्रेस फेयरवेल देगी. राष्ट्रपति चुनाव से पहले पार्टी में बाकायदा उनका सम्मान किया जाएगा. प्रणब मुखर्जी को फेयरवेल देने के लिए सोनिया गांधी के आवास पर अहम बैठक भी होगी. इसबीच प्रणब मुखर्जी ने कोलकाता में बेलूर मठ के दर्शनकर राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए आशीर्वाद मांगा है.
संगमा को लेकर BJP मंथन
पीए संगमा को लेकर BJP की आज अहम बैठक हो सकती है. पार्टी इस बात पर चर्चा करेगी कि उसे संगमा के समर्थन में प्रचार करना चाहिए या फिर सिर्फ वोट डालना चाहिए. राष्ट्रपति चुनावों को लेकर CPI और RSP के नेता आज चंद्रबाबू नायडू से मिलेंगे. और राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे.
वीरभद्र पर कसेगा शिकंजा
हिमाचल में जमीन आवंटन केस में केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह पर आज शिकंजा कस सकता है. आज वीरभद्र सिंह के खिलाफ आरोप तय किये जा सकते हैं. इस जमीन आवंटन केस में वीरभद्र सिंह की पत्नी का नाम भी है. वीरभद्र पर आरोप है कि हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे को फायदा पहुंचाया.
आज हड़ताल पर डॉक्टर
देशभर के डॉक्टर आज हड़ताल करने जा रहे हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के निर्देश के बाद आज क्लीनिक बंद रखे जाएंगे. हड़ताल का मकसद उस क्लीनिक कानून का विरोध जताना है, जिसमें क्लीनिक को लेकर नए कानून बनाए गए हैं. डॉक्टरों ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए सांकेतिक हड़ताल की है.