मुंबई में हमला करने वाले आतंकवादियों को कराची से नियंत्रित किए जाने के संदिग्ध आतंकी जबीउद्दीन अंसारी के खुलासे के कुछ ही दिन बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने दावा किया कि इन हमलों में 40 भारतीय लिप्त थे.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक अनाम अधिकारी को एक अंग्रजी अखबार में यह कहते हुए उद्धृत किया गया है कि हमारी सूचना के अनुसार, हमलावरों की मदद कम से कम 40 भारतीयों ने की. हम चाहते हैं कि भारत इस पर स्थिति स्पष्ट करे.
खबर में कहा गया है कि दिल्ली में इस सप्ताह दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच होने जा रही बैठक में पाकिस्तान भारत से अंसारी उर्फ अबू जंदल की हालिया गिरफ्तारी का ब्यौरा देने के लिए कहेगा.
इस खबर में आगे कहा गया है कि चार जुलाई से दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच शुरू होने जा रही बैठक में अंसारी की गिरफ्तारी और फिर भारतीय अधिकारियों द्वारा किए गए दावों पर चर्चा होने की संभावना है.