scorecardresearch
 

पाकिस्तान से नियंत्रित था 26/11 का हमला: चिदंबरम

केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने बुधवार को कहा कि नवंबर 2008 में मुंबई में किया गया आतंकवादी हमला पाकिस्तान से नियंत्रित था और इसकी पुष्टि हमले के सिलसिले में गिरफ्तार सैयद जबीउद्दीन उर्फ अबू जिंदाल से पूछताछ से हो गई है.

Advertisement
X
पी चिदंबरम
पी चिदंबरम

केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने बुधवार को कहा कि नवंबर 2008 में मुंबई में किया गया आतंकवादी हमला पाकिस्तान से नियंत्रित था और इसकी पुष्टि हमले के सिलसिले में गिरफ्तार सैयद जबीउद्दीन उर्फ अबू जिंदाल से पूछताछ से हो गई है.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि जिंदाल से मिली जानकारी से संबंधित दस्तावेज पाकिस्तान को नहीं सौंपे जाएंगे.

चिदम्बरम ने कहा, 'हमें अब मालूम है कि नियंत्रण कक्ष ने किस प्रकार काम किया. मैं समझता हूं कि सभी कड़ियों को आपस में जोड़ा जा रहा है. अब अधिक समय तक कोई इससे इनकार नहीं कर पाएगा कि घटना मुंबई में हुई जरूर थी, लेकिन इससे पहले और इस दौरान इसका नियंत्रण पाकिस्तान में था.'

चिदंबरम ने कहा कि जिंदाल से पूछताछ से साफ हो गया कि मुंबई आतंकवादी हमले के नियंत्रण कक्ष ने किस प्रकार काम किया.

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार कई आतंकवादी मामलों में वांछित सॉफ्टवेयर इंजीनियर फसीह मोहम्मद को भी सऊदी अरब से प्रत्यर्पित करने के लिए प्रयास करेगी.

उन्होंने कहा, 'हमें फसीह को सऊदी अरब में हिरासत में लिए जाने की सूचना मिली है. उसके प्रत्यर्पण के लिए कदम उठाए जाएंगे.'

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मुद्दे पर रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है.

सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र के बीड से ताल्लुक रखने वाले जिंदाल ने जांचकर्ताओं की पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह उन लोगों में शामिल था, जो 26 नवम्बर, 2008 को मुंबई पर हमला करने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों को निर्देश दे रहे थे.

चिदंबरम ने यह भी कहा कि जिंदाल से मिली जानकारी से संबंधित दस्तावेज पाकिस्तान को नहीं सौंपे जाएंगे. विदेश सचिव रंजन मथाई को हालांकि इस विषय में जानकारी दे दी गई है और यदि उन्हें लगेगा तो वह इन सूचनाओं को पाकिस्तानी विदेश सचिव के साथ साझा करेंगे.

मथाई एवं पाकिस्तानी विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी की दो दिवसीय वार्ता यहां बुधवार को शुरू हुई.

जिंदाल को सऊदी अरब ने भारत को प्रत्यर्पित किया था, जिसके बाद हवाई अड्डे पर उसे 21 जून को गिरफ्तार किया गया. उससे खुफिया ब्यूरो, महाराष्ट्र के आतंकवाद विरोधी दस्ते के साथ ही दिल्ली पुलिस की विशेष टीम भी पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement