पढ़ें 27 जुलाई 2012 को देश-दुनिया की किन खबरों पर होंगी लोगों की निगाहें...
टीम अन्ना के अनशन का तीसरा दिन
आज टीम अन्ना के अनशन का तीसरा दिन है. बार कांउसिल ऑफ इंडिया और स्टेट बार काउंसिल के करीब 20 हजार सदस्य जंतर मंतर से रैली निकाल ससंद का घेराव करेंगे. जनलोकपाल की मांग को लेकर अनशन पर बैठे टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की तबीयत बिगड़ने लगी है. केजरीवाल का ब्लड शुगर लेवल गिरकर 96 तक पहुंच गया, जबकि मनीष का शुगर लेवर 53 दर्ज किया गया.
एनडी तिवारी पितृत्व मामले में अहम दिन
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एनडी तिवारी और रोहित शेखर से जुड़े केस में आज सबसे बड़ा दिन है. आज वो सच सामने आ सकता है जिसके खुलासे का इंतजार कई सालों से है. 32 साल के रोहित शेखर का दावा है कि एनडी तिवारी ही उसके जैविक पिता हैं और इसी दावे को सच साबित करने के लिए रोहित और उसकी मां उज्ज्वला शर्मा ने 4 साल पहले यानी 2008 में अदालत में एन डी तिवारी के खिलाफ पितृत्व का केस दाखिल किया था.
फेसबुक से जुड़ेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देश की जनता से सीधे जुड़ने के लिए फेसबुक अकाउंट खोलेंगे. फेसबुक अकाउंट के जरिए देश की जनता अपनी बात सीधे राष्ट्रपति तक पहुंचा सकती है. तेरहवें राष्ट्रपति के पद की शपथ लेने के दूसरे दिन ही महामहिम प्रणब मुखर्जी ने देश की जनता से जुड़ने के लिए फेसबुक पर आने का फैसला किया है.
आज से शुरू हो रहा है लंदन ओलंपिक
आज से लंदन में शुरू हो रहा है खेलों का महाकुंभ ओलंपिक. भारतीय समय के अनुसार देर रात लगभग एक बजे होगा खेलों का रंगारंग उद्घाटन समारोह. ओपनिंग सेरेमनी के निर्देशक है हॉलीवुड के जानेमाने फिल्ममेकर डैनी बोयल. इस समारोह में संगीतकार ए आर रहमान भी परफॉर्म करेंगे. उद्धाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई कर रहे हैं पहलवान सुशील कुमार. सुशील कुमार देश का झंडा थामे सबसे आगे चलेंगे. खेलों का औपचारिक एलान क्वीन एलिजाबेथ सेकेंड और प्रिंस फिलिप करेंगे.
कार्यकर्ताओं से मिलेंगी सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली में आज पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. साथ ही सोनिया एक जनसभा को संबोधित करेंगी. गुरुवार को रायबरेली पहुंचने पर सोनिया गांधी अन्ना समर्थकों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. अन्ना समर्थक लोकपाल की मांग करते हुए सोनिया के काफिले को रोक दिया. सोनिया दो दिनों की रायबरेली दौरे पर हैं जहां कई कार्यक्रम में सोनिया शिरकत करनेवाली है. दौरे के पहले दिन सोनिया गांधी एक इफ्तार की दावत में भी शामिल हुई.
आज पर्दे पर आएगी 'क्या सुपर कूल हैं हम'
आज पर्दे पर आ रही है 'क्या सुपर कूल हैं हम.' फिल्म 'क्या कूल हैं हम' का सिक्वल है. फिल्म में तुषार कपूर और रीतेश देशमुख की हिट कॉमेडी जोड़ी है. इसके साथ ही हॉलीवुड की एक एनिमेशन फिल्म 'आईस एज 4' भी भारतीय दर्शकों को लुभाने आ रही है.