होंडुरास की एक जेल में लगी आग में कम से कम 357 कैदियों की मौत हो गई है.
अभियोजन कार्यालय के फॉरेंसिक मेडिसीन विभाग के प्रमुख लुसी मार्डर ने एक रेडियो प्रेस वार्ता में संवाददाताओं को मृतकों की संख्या की जानकारी दी.
राष्ट्रीय जेल प्रणाली के प्रमुख डेनिलो ओरेलाना ने बताया कि आग राजधानी तेगुसिगालपर से 140 किलोमीटर उत्तर में कामायागुआ कस्बे की एक जेल में कल रात लगी. जेल में करीब 800 कैदी थे.
कामायागुआ के अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता जोसू ग्रेसिया का कहना है कि उन्होंने बाग बुझाने की कोशिश करते वक्त नारकीय दृश्य देखे.
उन्होंने बताया, ‘करीब 100 बंदी अपनी कोठरी में आग से जीवित जल गए या फिर दम घुटने से उनकी मौत हो गई.’ ग्रेसिया ने बताया कि कई बंदी फंसे हुए हैं क्योंकि जिस सुरक्षाकर्मी के पास उनकी कोठरियों की चाबियां हैं वह भी लापता है.