अमेरिका के सबसे दुखद समुद्री हादसे में से एक दक्षिण कैरोलीना में साल 1857 में डूबे एक जहाज से सोना निकालने के अभियान में करीब 1000 औंस (28.3495 किलोग्राम) सोना निकाला गया है. इतने समय गुजर जाने के बाद पहली बार मलबे से सोना निकाला गया है.
एसएस सेंट्रल अमेरिका नामक यह जहाज कैलिफोर्निया से सोना ला रहा था तभी यह चक्रवात में फंसकर डूब गया और इस घटना में 425 लोग मारे गए थे. इसके साथ ही जहाज पर लदा हजारों पौंड सोना समुद्र के गर्त में समा गया था.
बहुत समय बाद, 1980 के दशक में और 1990 के आसपास मलबे को लेकर अभियान में करीब 5 करोड़ डॉलर बरामद किया गया लेकिन कानूनी विवाद छिड़ने के बाद अभियान बंद कर दिया गया था.