scorecardresearch
 

2G केस: ए. राजा की जमानत पर 15 मई तक फैसला सुरक्षित

2जी घोटाला मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने ए. राजा की जमानत पर फैसला 15 मई तक के लिए सुरक्षित रख लिया है.

Advertisement
X
ए. राजा
ए. राजा

2जी घोटाला मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने ए. राजा की जमानत पर फैसला 15 मई तक के लिए सुरक्षित रख लिया है.

Advertisement

सुनवाई के दौरान सीबीआई ने ए. राजा को जमानत दिए जाने का विरोध किया. सीबीआई ने दलील दी कि राजा जमानत पर बाहर आने के बाद गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में जेल में बंद पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा की जमानत पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई, पर शुक्रवार को इस पर फैसला टल गया.

ए. राजा को जमानत दिए जाने की उम्मीद ज्यादा है, क्योंकि इस मामले के तमाम आरोपियों को पहले ही ज़मानत मिल चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, राजा की पार्टी डीएमके उनके जेल से बाहर आने पर शानदार स्वागत की तैयारी में है.

दूसरी ओर, सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने कहा है कि अगर ए. राजा को जमानत मिल जाती है, तो उन्‍हें सुरक्षा दी जानी चाहिए. उन्‍होंने आशंका जताई है कि राजा को जमानत मिलने के बाद उनकी जान को खतरा हो सकता है.

Advertisement

बहरहाल, देश की निगाहें इस बहुचर्चित मामले की ओर लगी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement