2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के संबंध में करीबन 15 महीने तक तिहाड़ जेल में रहने के बाद मंगलवार को सीबीआई कोर्ट से मिली जमानत ने ए राजा के चेहरे पर खुशी लौटाई है. जमानत मिलने के बाद बुधवार को पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा संसद पहुंचे.
सामान्यतः गेट नंबर 1 का इस्तेमाल करने वाले ए राजा बुधवार को गेट नंबर 2 से संसद पहुंचे. ए राजा के साथ उनकी पार्टी डीएमके के अन्य सांसद भी मौजूद थे.
संसद भवन में प्रवेश करते वक्त राजा मुस्कुरा रहे थे. उन्हें देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं है.
गौरतलब है कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मुख्य आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा को 15 माह जेल में बिताने के बाद मंगलवार को जमानत मिल थी.जमानत मिलने के बाद उनकी पार्टी राजा के समर्थन में उतर आई थी. डीएमके ने यह भरोसा जताया कि राजा इस मामले में बेदाग साबित होंगे.
डीएमके के प्रवक्ता टी. के. एस. एलनगोवन ने कहा, 'हम खुश हैं. जमानत मिलना कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है. हमें विश्वास है कि पूरे मामले में राजा बेदाग होकर बाहर आएंगे.'
उल्लेखनीय है कि राजा ने नियंत्रक एवं महालेखा लेखा परीक्षक की रिपोर्ट आने के बाद 14 नवंबर, 2010 को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
रिपोर्ट में कहा गया था कि राजा ने दूरसंचार मंत्री के रूप में वर्ष 2008 में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन की जो नीति अपनाई थी, उससे सरकार को अनुमानत: 1.76 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
सीबीआई ने उन्हें दो फरवरी, 2011 को गिरफ्तार किया था.
सर्वोच्च न्यायालय ने इस साल फरवरी में 2जी स्पेक्ट्रम के सभी 122 लाइसेंस रद्द करने के आदेश दिए थे, जो राजा के कार्यकाल में आवंटित किए गए थे.