भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के तत्काल इस्तीफे की मांग की.
भाजपा नेता बलबीर पुंज ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'यदि सरकार में थोड़ी भी शिष्टता बाकी हैं तो उसे चिदम्बरम से तत्काल इस्तीफे की मांग करनी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री को तुरंत चिदम्बरम से इस्तीफा मांगना चाहिए और यदि वह इससे इनकार करते हैं तो उन्हें मंत्रिमंडल से निष्कासित कर देना चाहिए.'
सर्वोच्च न्यायालय का पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के कार्यकाल के दौरान दूरसंचार कम्पनियों को दिए गए 122 लाइसेंस रद्द करने का फैसला आने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में पुंज ने यह बात कही. जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर अदालत का यह फैसला आया.
स्वामी की एक अन्य याचिका सुनवाई अदालत के पास है, जिसमें इस मामले में चिदम्बरम की भूमिका की जांच की मांग की गई है. 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन के समय चिदम्बरम तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री थे. सर्वोच्च न्यायालय ने यह मामला निचली अदालत के पास छोड़ दिया है साथ ही कहा कि यदि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) चाहे तो वह मामले की जांच के लिए स्वतंत्र है.