scorecardresearch
 

75 वर्षों से ट्रैफिक जाम, 800 से ज्यादा लावारिस पुतले.... चौंका देगी इन 3 जगहों की कहानी

दुनिया में कई ऐसी जगह होती हैं जो किसी न किसी खास बात के लिए फेमस होती हैं. लोग उन्हें देखने में खूब दिलचस्पी भी दिखाते हैं. चलिए आज हम आपको दुनिया की तीन ऐसी लावारिस जगहों के बारे में बताएंगे, जिनके पीछे की कहानी सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Advertisement
X
दुनिया की तीन लावारिस जगह.
दुनिया की तीन लावारिस जगह.

इंसानों की कब्रें तो आपने देखी होंगी, लेकिन क्या आपने गाड़ियों की कब्रें देखी हैं? जी हां, ये बिल्कुल सच है. बेल्जियम के दक्षिणी भाग में चटिलोन नामक इलाका है, जहां के जंगलों में आपको सैकड़ों गाड़ियां खड़ी मिलेंगी. ये गाड़ियां पिछे 75 सालों से भी ज्यादा समय से यहां खड़ी हैं. इन कारों की हालत ऐसी हो चुकी है कि इनके अंदर से ही पेड़-पौधे बाहर निकल आए हैं. इसके पीछे की कहानी बेहद दिलचस्प है.

Advertisement

कई लोगों का कहना है कि जब दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी सैनिक यहां आए थे, तो उन्हें यहां से आगे जाने का रास्ता नहीं मिल पाया. इसी बीच उन्हें तुरंत चेतावनी मिली कि सभी सैनिक सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं.

लेकिन एक दम से गाड़ियों की सहायता से किसी सुरक्षित स्थान पर जाना संभव नहीं था. इसलिए वे लोग अपनी गाड़ियों को यहीं छोड़कर बंकर्स में चले गए.

उन्होंने सोचा कि बाद में वे लोग अपनी गाड़ियों को यहां से वापस ले जाएंगे. लेकिन गाड़ियों को अमेरिका वापस ले जाने का खर्चा इन गाड़ियों की कीमत से भी कहीं ज्यादा आ रहा था, इसलिए ये गाड़ियां यहीं रह गईं.

सालों बीत गए लेकिन ये गाड़ियां अभी भी वैसी ही खड़ी हैं, जैसे किसी ट्रैफिक जाम में फंस गई हों. बताया जाता है कि यहां खड़ी इन गाड़ियों की संख्या 500 से भी ज्यादा है.

Advertisement

जापान का स्टैच्यू पार्क
जापान का पार्कों को दुनियाभर में शांति का प्रतीक माना जाता है. यहां आप असल प्रकृति को महसूस कर सकते हैं और शांति से समय बिता सकते हैं. लेकिन एक पार्क जापान में ऐसा भी है जहां पेड़ पौधों के अलावा इतने सारे पुतले रखे हैं कि आपको भी लगने लगेगा जैसे वे आपको ही घूर रहे हों. यह पार्क जापान के टोयामा में है. यहां करीब 800 से भी ज्यादा पुतले रखे हुए हैं. इन पुतलों की कहानी भी बेहद हैरान कर देने वाली है.

इनमें से ज्यादातर पुतले असली लोगों की निशानी के रूप में बनाए गए हैं. हर किसी के कपड़ों का डिजाइन बेहद अलग है. 1989 में इन पुतलों को चीन के एक कलाकार Lu Jinqiao ने बनाया था. वो इन्हें बेचकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहता था. इन्हें बनाने में 54 मीलियन डॉलर से भी ज्यादा का खर्च आया था. लेकिन इन पुतलों को बनाने के कुछ समय बाद ही इस चीनी कलाकर Lu Jinqiao की मौत हो गई. जिसके बाद इन सब का ध्यान रखने वाला कोई नहीं था.

एक समय तक इन स्टैच्यू को सभी भूल चुके थे. इसी बीच एक फोटोग्राफर ने इन स्टैच्यू की फोटो लेकर उन्हें अपने सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद फिर से पर्यटकों ने इस पार्क में रूचि दिखाना शूरू कर दिया. आज भी सैकड़ों लोग इस पार्क को घूमने के लिए आते हैं.

Advertisement

थेम्स के मौनसेल फोर्ट्स
इंगलैंड के थेम्स में बने मौनसेल फोर्ट्स, छोटे-छोटे टॉवर हैं. इन्हें दूसरे विश्व युद्ध में हवाई हमलों से बचने के लिए बनाया गया था. ये समुद्र के बीचों-बीच बने हैं. देखने में ऐसा लगता है जैसे ये काफी कमजोर हैं और अभी नीचे गिर जाएंगे.

लेकिन 75 से भी ज्यादा साल हो गए हैं और ये फोर्ट्स जैसे के तैसे वहीं खड़े हैं. इन्हें उस समय बंकर्स के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा चुका था.

इन फोर्ट्स ने 22 प्लेन और 30 हवाई बॉम्ब को हवा में ही मार गिराया और अपने क्षेत्र में हमला होने से बचाया. लेकिन दूसरा विश्व युद्ध खत्म होने के बाद इन फोर्ट्स को ऐसे ही लावारिस छोड़ दिया गया. बाद में समुद्री लुटेरे इन फोर्ट्स को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने लगे. लेकिन अब ये पूरी तरह से लावारिस हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement