समुद्री जहाज के निचले हिस्से 'Rudder' में बैठकर तीन लोगों ने 11 दिनों के भीतर 3200 किलोमीटर का खतरनाक सफर तय किया. जहाज के जिस 'Rudder' पर तीनों लोग बैठे थे, उससे कुछ इंच की दूरी पर ही समुद्र की लहरें थीं. इन तीनों बेटिकट यात्रियों ने नाइजीरिया से कनारी आईलैंड की यात्रा तय की.
तीन लोगों ने ऑइल टैंकर वाले जहाज Alithini II के 'Rudder' पर बैठकर सफर किया. Rudder किसी भी जहाज को दिशा देने में सहायक होता है. यह हिस्सा जहाज में नीचे की तरफ और पानी से स्पर्श करता हुआ होता है. तीनों ही बेटिकट लोगों का फोटो स्पेनिश कोस्ट गार्ड ने सोमवार को शेयर किया. इसमें तीनों 'Rudder' के ऊपर बैठे दिख रहे हैं. वहीं, इन लोगों के पैर समुद्र की लहरों से महज कुछ इंच की दूरी पर दिख रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि इस खतरनाक और लंबी यात्रा की वजह से तीनों ही लोग डिहाइड्रेशन और हाइपोथर्मिया से ग्रस्त हो गए. इस बारे में माइग्रेशन एडवाइजर सेमा सांटाना ने कहा कि ऐसा पहली और आखिरी बार नहीं हुआ है, बेटिकट यात्रा करने वाले लोगों का लक हमेशा साथ नहीं देता है.
जिस जहाज में ये तीनों लोग आ रहे थे, वह नाइजीरिया के लागोस शहर से 17 नवम्बर को निकला था. 11 दिन में 3200 किलोमीटर की यात्रा कर यह स्पेनिश सीमा में घुसा था.
14 साल के लड़के ने 15 दिन का सफर किया और समुद्र का पानी पिया...
साल 2020 में 14 साल का किशोर नाइजीरियन लड़का भी 15 दिन का सफर तय कर कुछ इसी अंदाज में लागोस से स्पेन आया था. 15 दिन के सफर के दौरान उसने समुद्र का पानी पिया और Rudder के ऊपर मौजूद छेद पर वह सोया. 2020 में ही 4 लोग Rudder के पीछे मौजूद कमरे में छिपकर 10 दिन के सफर के बाद स्पेन पहुंचे थे.
स्पेन की इंटीरियर मिनिस्ट्री की रिपोर्ट है कि इस साल 11,600 लोग समुद्री रास्ते से नाव से सफर कर देश में दाखिल हुए हैं. इनमें हजारों अफ्रीकी रिफ्यूजी शामिल हैं.