शादी का लड्डू अमूमन सब खाते हैं लेकिन इसकी मिठास आखिर कब तक कायम रहती है. एक नये अध्ययन की मानें तो शादी का लड्डू महज दो साल, 11 महीने और आठ दिनों में यानी लगभग तीन वर्ष में मीठे के बजाए फीका लगने लगता है.
शोधकर्ताओं का यह नतीजा उन चार हजार पति-पत्नियों के विश्लेषण पर आधारित है जिनसे उनके वैवाहिक जीवन की चरम खुशी के बारे में पूछा गया है. विवाह के बाद युगल तीन वर्ष के भीतर एक दूसरे की बुरी आदतों के साथ पूरी तरह से सहज हो जाते हैं. इस दौरान युगल अपने यौन जीवन का भरपूर आनंद उठा चुके होते हैं. उनके बीच अपने भविष्य की योजना भी जन्म ले चुकी होती है.
‘डेली एक्सप्रेस’ के मुताबिक, शोधकर्ता कैरोल रिचर्डसन का कहना है, ‘हमारे शोध से पता चलता है कि विवाह के बाद तीन वर्ष के दौरान सब कुछ सहज हो जाता है. युगल एक दूसरे के साथ ज्यादा समय तक अच्छा समय बिताते हैं. पति कभी कभी खाना पकाता है और बर्तन धोने में भी मदद करता है.’
शोधकर्ता का कहना है, ‘हमने पाया कि हंसी-खुशी से समय बिताने के लिए महंगे और बड़े तोहफे जरूरी नहीं हैं बल्कि एक दूसरे के लिए समय निकालना और खास मौकों पर साथ रहना जररी होता है.’ अध्ययन की मानें तो दो वर्ष चार महीने के बाद भी युगल प्रेम से भोजन करते हैं और रात में बाहर घूमने जाते हैं.
ढाई वर्ष के बाद पत्नी को सराहना के अलावा उपहार में फूल और चॉकलेट पसंद आते हैं. शादी की तीसरी सालगिरह आने से पहले तक पति घरेलू कामों में अपनी पत्नी की भरपूर मदद करता है. लेकिन सालगिरह के बाद तीन महीने में ही दोनों के बीच ‘तू-तू मैं-मैं’ शुरू हो जाती है. इसके बाद ज्यादातर समय टीवी देखने, अपने साथियों के साथ मदिरापान करने या दोस्तों के साथ खरीदारी करने में ज़ाया होता है.