scorecardresearch
 

एक पेड़ पर उगाए 300 आम के पेड़

आम की पैदावार के लिए प्रसिद्ध मलीहाबाद स्थित कलीमुल्ला नर्सरी में एक पेड़ पर 300 आम के पेड़ उगाए गए हैं. यही नहीं इस बार यहां आम की एक नई किस्म ईजाद की जा रही है. यह पतला आम होगा, रसदार होगा इसकी गुठली भी पतली होगी और जल्दी ही पचाने वाला होगा है. फिलहाल इसका नाम नहीं रखा गया है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

आम की पैदावार के लिए प्रसिद्ध मलीहाबाद स्थित कलीमुल्ला नर्सरी में एक पेड़ पर 300 आम के पेड़ उगाए गए हैं. यही नहीं इस बार यहां आम की एक नई किस्म ईजाद की जा रही है. यह पतला आम होगा, रसदार होगा इसकी गुठली भी पतली होगी और जल्दी ही पचाने वाला होगा है. फिलहाल इसका नाम नहीं रखा गया है.

Advertisement

जिलाधिकारी राज शेखर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बुधवार को पद्मश्री कलीमुल्ला खां के अनुरोध पर मलीहाबाद स्थित कलीमुल्ला नर्सरी को देखा. कलीमुल्ला ने अधिकारियों को बताया कि इस वर्ष नर्सरी में एक नई आम की किस्म ईजाद की जा रही है. इस आम पर सुर्खी (लालिमा) होगी, यह पतला आम होगा, रसदार होगा और इसकी गुठली भी पतली होगी. यह जल्दी ही पचाने वाला होगा.

पद्मश्री कलीमुल्ला ने एक पेड़ पर 300 आम के पेड़ उगाए हैं तथा उन पर विभिन्न प्रजातियों के आमों को भी दिखाया. उन्होंने बताया कि यह नर्सरी चार एकड़ में फैली हुई है. उन्होंने बताया कि वर्ष 1919 में मलीहाबाद में आम के 1300 बाग थे, जो अब केवल 700 के करीब ही रह गए हैं. उन्होंने 300 आमों में से एक किस्म पाकिस्तान के आम की भी दिखाई, जो पाकिस्तान के सिंध इलाके से लाकर लगाया गया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि एक ही आम के पेड़ पर विभिन्न किस्मों के आम को लगाना वर्ष 1987 से शुरू किया गया था. उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षों से आम की फसल लगातार कम होती जा रही है. इन 300 आमों में से चार किस्म के आम गुजरात से भी लाकर रोपित किए गए हैं.

पद्मश्री कलीमुल्ला खां ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया कि दिन प्रतिदिन पानी की कमी जमीन के अंदर होती जा रही है. लेकिन ऊसर भूमि में भी आम के वृक्ष लगाकर आम की फसल ली जा सकती है तथा क्षेत्र में हरियाली उत्पन्न की जा सकती है.

जिलाधिकारी ने ऊसर भूमि में आम के बाग विकसित करने के उद्देश्य से एक सप्ताह में डीएचओ एवं कृषि अधिकारी को साइट विजिट करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
Advertisement