scorecardresearch
 

..याहू की वेबसाइट पर होगी फेसबुक की झलक

दुनिया की दो सबसे लोकप्रिय वेबसाइट फेसबुक और याहू के बीच अब लोगों को कुछ कुछ एक जैसे फीचर दिखाई देंगे.

Advertisement
X

Advertisement

दुनिया की दो सबसे लोकप्रिय वेबसाइट फेसबुक और याहू के बीच अब लोगों को कुछ कुछ एक जैसे फीचर दिखाई देंगे.

इस हफ्ते अपनी वेबसाइट पर परिवर्तन के तौर पर याहू ने कुछ ‘पर्सनल अपडेट’ को फेसबुक से लेने का फैसला किया है. इसमें फेसबुक का ‘न्यूज फीड’ अब से याहू के वेबसाइट के पहले पन्ने समेत ई मेल सेवा पर भी दिखाई देगा.

उल्लेखनीय है कि दोनों के बीच हुए समझौते के आधार पर अन्य उपकरणों के प्रयोग से याहू प्रयोगकर्ता अपने फेसबुक दोस्तों को अपने अपडेट देते रहेंगे. इसमें फोटो आदि अपलोड करने पर आसानी से दोस्तों के बीच प्रदर्शित किए जा सकते हैं.

गौरतलब है कि याहू के पास अभी भी दुनियाभर में सबसे अधिक प्रयोगकर्ता हैं, जिनकी संख्या लगभग 60 करोड़ है. हालांकि पिछले कुछ सालों में लोगों का झुकाव तेजी से फेसबुक की ओर हुआ है, क्योंकि इसमें कई ऐसी सुविधाएं मिल रही थीं, जो उन्हें बाकी दुनिया से जोड़ने में ज्यादा उपयोगी साबित हो रही थीं.

Advertisement

इस संबंध में याहू का दावा है कि उसके ज्यादातर प्रयोगकर्ता उसके साथ ही रहेंगे, क्योंकि वह लगातार फेसबुक पर नजर रख रहा है. फेसबुक से जुड़ने से याहू को इसका लाभ होगा कि वह अपनी वेबसाइट को ‘सोशल हब’ बनाने में कामयाब हो सकता है. इन गर्मियों में याहू की योजना लोकप्रिय वेबसाइट ट्विटर से जुड़ने की है.

Advertisement
Advertisement