scorecardresearch
 

हैदराबाद के निजाम के हीरे ने तोड़े नीलामी के रिकॉर्ड

दक्षिण भारत के गोलकुंडा खानों से निकला एक अद्भुत 34 कैरेट 'गुलाबी हीरा' यहां नीलामी में 3.9 करोड़ डॉलर (लगभग 214 करोड़ रुपये) में बिका है. इस हीरे पर एक समय दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स हैदराबाद के अंतिम निजाम का मालिकाना हक था.

Advertisement
X
द प्रिंसी डायमंड
द प्रिंसी डायमंड

दक्षिण भारत के गोलकुंडा खानों से निकला एक अद्भुत 34 कैरेट 'गुलाबी हीरा' यहां नीलामी में 3.9 करोड़ डॉलर (लगभग 214 करोड़ रुपये) में बिका है. इस हीरे पर एक समय दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स हैदराबाद के अंतिम निजाम का मालिकाना हक था.

Advertisement

नीलामी में 34.65 कैरेट फैंसी गुलाबी हीरा एक गुमनाम व्यक्ति ने फोन से बोली लगाकर खरीदा. क्रिस्टीज न्यूयॉर्क स्थल पर वैश्विक नीलामी उद्योग में 'द प्रिंसी डायमंड' बिका. इस हीरे ने 11 लाख 35 हजार प्रति कैरेट में बिककर मंगलवार को न्यूयॉर्क में नया रिकॉर्ड बनाया.

'क्रिस्टीज अमेरिका एंड स्विट्जरलैंड' के आभूषण विभाग के प्रमुख राहुल कदाकिया ने कहा कि एलिजाबेथ टेलर के शानदार कलैक्शन के अलावा अमेरिका में यह अब तक की सबसे सफल आभूषण नीलामी है.

एक बयान में कहा गया कि इस हीरे का मालिकाना हक एक समय हैदराबाद के शाही परिवार के पास था. इससे पहले इस नीलामी घर में दिसंबर 2008 में 'विटल्सबैच डायमंड' 2.43 करोड़ डॉलर में बिका था.

Advertisement
Advertisement