कई बार कई सालों पहले कहीं खोई चीज अचानक मिल जाती है तो हैरानी होती ही है. उसपर ये कोई मैसेज हो तो क्या ही बात है. हाल में एक कनाडाई महिला के साथ एक सी बीच की सफाई करते हुए कुछ ऐसा ही हुआ. शैटलर नाम की महिला को जब सी बीच पर एक अनोखी चीज मिली तो उसने सोशल मीडिया पर इसके बारे में शेयर किया.
34 सालों से पानी में तैर रही थी बोतल
महिला ने एक बोतल की फोटो शेयर की जिसके अंदर एक मैसेज लिखा था. इस मैसेज से साथ 29 मई 1989 की तारीख भी थी. यानी ये बोतल कुल 34 साल पहले पानी में डाली गई थी और मीलों तक तैर रही थी. शैटलर के पोस्ट में लिखा- मैं हमेशा से चाहती थी कि मुझे कुछ ऐसी अनोखी चीज एक दिन मिले जिसमें सालों पुराना मैसेज हो और ये मिल गई. शैलटर ने बोतल की फोटो के साथ कुछ बर्फीली पहाड़ियों की फोटो भी डाली थी.
बोतल में क्या था मैसेज?
हालांकि इस बोतल में कोई बड़ा या अनोखा मैसेज नहीं था. लेकिन इतने सालों बाद इसका मिलना ही बड़ी बात थी. इसमें सालों पहले जो मैसेज लिखा था वह था- 'यह एक सनी डे है जिसमें हवा नहीं है.' यानी इसे किसी ने इसे मजे के लिए बस यूं हीं पानी में डाल दिया था ताकि एक रोज ये किसी को तो मिल जाए.
मिल गया बोतल के मालिक का पता
ट्रुडी शैट्लर के फेसबुक पोस्ट में एक अप्डेट भी था जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें बोतल के मालिक का पता चल गया है. उन्होंने बताया कि न्यूफाउंडलैंड के पोर्ट औ चोइक्स से गिल्बर्ट हैमलिन ने 29 मई, 1989 को बोतल को अपनी नाव (फॉक्स प्वाइंट) से समुद्र में फेंक दिया था. इसे पोर्ट औ चोइक्स से 10 मील दूर पानी में डाल दिया गया था.
बोतल के मालिक को संपर्क किया तो...
उसने कहा कि उसने ये एड्रेस बोतल के पीछे की ओर पाया, जो सेंट ऑगस्टाइन नदी, क्यूबेक से लगभग 12 मील की दूरी का था . पोस्ट में शैलटर ने लिखा- मैंने हैमलिन की एक तस्वीर अटैच की है. बोतल के मालिक को संपर्क किया तो पाया कि दुर्भाग्य से, हैमलिन का दो साल पहले निधन हो गया. मेरी उनके बेटे से बात हुई और उसने बताया कि ये बोतल उसके पिता की ही है. मैं इस पोस्ट के जरिए समुद्र में 34 सालों से तैर रही बोतल को घर लाने के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहूंगी. मैं इसे जल्द से जल्द उनके बेटे को भेजूंगी.