चेन्नई जा रही तमिलनाडु एक्सप्रेस के एक डिब्बे में नेल्लोर के समीप ही सोमवार सुबह शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगने के कारण कम से कम 35 यात्रियों की जल कर मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए.
नेल्लोर के कलेक्टर श्रीधर ने बताया कि ट्रेन के डिब्बे एस 11 आग लगने से पूरी तरह जल कर नष्ट हो गया और इससे 26 यात्रियों को बचाया गया है.
नेल्लोर का हेल्पलाइन नंबरः 0861-2345863, 864, 865, 866 और 0866-2576924
जैसे ही ट्रेन चेन्नई से करीब 150 किमी दूर स्थित नेल्लोर से गुजरी, कुछ लोगों ने उसके एक डिब्बे में आग देख कर रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी.
श्रीधर ने बताया कि दो घायलों की हालत गंभीर बताई जाती है. उन्होंने बताया, ‘प्रभावित डिब्बे में मरने वालों की संख्या 30 से 35 के आसपास होगी.’ डिब्बे में 72 सीटें थीं.
उन्होंने कहा, ‘शौचालय के समीप शॉर्ट सर्किट हुआ और ट्रेन 110 किमी प्रति घंटे की गति से जा रही थी. उसे दिल्ली से चेन्नई पहुंचना था. आग सुबह चार बज कर करीब तीस मिनट पर लगी और तब सभी यात्री सो रहे थे. वह तत्काल बाहर भी नहीं आ सके.’
श्रीधर ने बताया, ‘आग तेजी से फैली और इसलिए यात्री एक दरवाजे से नहीं निकल सके. दूसरे दरवाजे का उपयोग करना पड़ा. कुछ लोग बाहर आ गए और अन्य फंस गए.’
उन्होंने बताया कि शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल है.
सूत्रों के मुताबिक हादसे के बाद नेल्लोर स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई. कई घायलों के आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी मृतकों की संख्या और भी बढ़ने की आशंका है. फिलहाल नेल्लोर में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जिस कोच में आग लगी उसे ट्रेन से अलग कर दिया गया है. इस गाड़ी के यात्रियों को एक स्पेशल ट्रेन से थोड़ी देर में चेन्नई लाया जाएगा. वहीं एक स्पेशल ट्रेन चेन्नई से हादसे में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों को लेकर आएगी.