पूर्वी चीन की एक महिला सोशल मीडिया पर इन दिनों ऑनलाइन चर्चा की विषय बनी हुई हैं. क्योंकि वह 39 वर्ष की उम्र में दादी बन गई हैं. फिर भी अपनी दुबली-पतली काया और खूबसूरती को बरकरार रखा है.
समाचार पोर्टल बायडू की रिपोर्ट के अनुसार, अनहुई प्रांत के सूजौ में रहने वाली एक महिला वायरल वीडियो में एक शिशु को बोतल से दूध पिलाते हुए दिखाई दी है, जबकि बच्चे की मां आराम करने के लिए बिस्तर पर लेटी हुई थी.
खुद 1985 में हुआ है दादी का जन्म
लगभग एक महीने का यह बच्चा महिला का पहला पोता है. वीडियो बनाने वाली एक अन्य महिला, जो शायद उनकी रिश्तेदार बताई जा रही है, वीडियो में कहती है -देखिए, यह दादी कितनी युवा हैं! इनका जन्म तो खुद 1985 में हुआ है.
पोते को दूध पिलाती दिखी दादी
वीडियो में महिला बता रही हैं कि जो मेरे परिवार को नहीं जानता, वह सोचेगा कि मैं बच्चे की दादी होने के बजाय उसकी मां हूं. यह जवाब युवा दादी ने हल्की सी मुस्कान के साथ वीडियो बना रही महिला को दिया है. इस महिला का अपने पोते के साथ दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर मौजूद है. इसमें महिला अपने पोते को गोद में उठाकर उससे धीरे से बात करती हुई दिखाई देती है.
लोग कर रहें दिलचस्प कमेंट
इस कम उम्र की दादी के इस वीडियो पर काफी दिलचस्प कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा मैं भी उसकी ही उम्र का हूं, लेकिन अभी तक मेरी शादी नहीं हुई है.अब मैं क्या कह सकता हूं. वहीं दूसरे ने लिखा है मैं 1970 के दशक में पैदा हुआ था और मेरा बच्चा अभी भी किंडरगार्टन में है. आपको दादी बनने की इतनी जल्दी क्यों है? तीसरे यूजर ने कहा कि यह दादी इस छोटे बच्चे के लिए चाचा या फूआ को जन्म दे सकती है.