scorecardresearch
 

प. बंगाल के अस्पताल में 4 बच्चों की मौत

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में गुरुवार को चार नवजात बच्चों की मौत हो गई.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में गुरुवार को चार नवजात बच्चों की मौत हो गई.

Advertisement

मालदा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस.के. जहारियाप ने बताया, 'मालदा जिला अस्पताल में चार बच्चों की मौत हो गई. ये सभी बीमार थे.'

ज्ञात हो कि पिछले छह माह के दौरान राज्य में नवजात शिशुओं की मौत की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

कोलकाता में स्थित बच्चों के लिए एकमात्र रेफरल अस्पताल बी.सी. राय बाल अस्पताल में 25 और 28 अक्टूबर को 16 बच्चों की मौत हो गई थी. इसी तरह बर्दवान मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में 27 और 28 अक्टूबर को 12 नवजात शिशुओं की मौत हुई थी. इससे पहले जून में बी.सी. राय बाल अस्पताल में 18 बच्चों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement