4 day working week in Britain: ब्रिटेन में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक गुड न्यूज है. अब यहां जो लोग काम कर रहे हैं. उनके लिए एक नया सिस्टम शुरू होने वाला है. जिसके तहत यहां 4 दिन काम (4 Day Working) की व्यवस्था शुरू होने वाली है. मेट्रो यूके के मुताबिक, ब्रिटेन में शुरुआत में ट्रायल के तौर पर पूरे देश में सोमवार से ये व्यवस्था शुरू हुई है. जिसमें शुरुआत में 30 ब्रिटिश कंपनी हिस्सा लेंगी. कुछ कंपनियां अभी शामिल हो चुकी हैं. 4 दिन एक सप्ताह में काम का प्रोजेक्ट शुरुआत में पायलट व्यवस्था के तहत शुरू हुआ है. जिसमें कर्मचारियों को पूरी सैलरी मिलेगी. कर्मचारियों को किसी भी तरह की कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा.
4 Day Week Global के पायलट प्रोग्राम मैनेजर Joe O’Connor कहते हैं कि कई बिजनेस प्रोडक्टिविटी की ओर फोकस कर रहे हैं. कई लोग काम के घंटे (Working Hours) कम कर रहे हैं, वहीं सैलरी कोई छेड़छाड़ नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह ब्रिटेन में इस पायलट रन की शुरुआत हो रही है. ठीक वैसा ही ट्रायल, अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी शुरू होगा. वहीं स्पेन और स्कॉटलैंड की सरकारों ने इसे शुरू कर दिया.
स्कॉटलैंड की First Minister Nicola Sturgeon ने भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस बात का वादा किया है. इस 4 डे वीक ग्लोबल (4 Day Week Global) को थिंकटैंक ऑटोनॉमी की पार्टनरशिप और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University), ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) और बोस्टन कॉलेज के रिसर्चस ने शुरू किया है. इसके लिए बाकायदा 4 डे वीक कैंपेन (4 Day Week UK Campaign ) वेबसाइट भी बनाई गई है. इससे पहले UAE में भी साढ़े चार दिन वर्किंग वीक की शुरुआत हो चुकी है.
माइक्रोसॉफ्ट कर चुकी है ये ट्रायल
वैसे इस पायलट प्रोजेक्ट में Canon शामिल है. वहीं रिसर्चर्स इस दौरान ये भी जानने की कोशिश करेंगे कि कि इस फैसले का प्रोडक्टिविटी पर क्या असर पड़ रहा है? हालांकि, कई शोध में में ये सामने आया है कि 4 दिन काम के करने से प्रोडक्टिविटी बढ़ती है. मेट्रो यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट 4 डे वीक का ट्रायल जापान में कर चुकी है. जिससे उनकी प्रोडक्टिविटी 40 प्रतिशत तक बढ़ गई थी.
कई दिग्गज कंपनी शामिल
अब तक 6 ब्रिटिश कंपनी इस ट्रायल के लिए अपनी सहमति जता चुकी हैं. इनमें यूनिलिवर (Unilever), डव साबुन (Dove Soap), और वैसलीन (Vaseline) शामिल हैं. ऐप बेस्ड एटम बैंक (Atom Bank) पहले ही अपने 430 कर्मचारियों के लिए 4 वर्किंग डे का प्रावधान कर चुकी है. जिसके तहत उन्हें एक सप्ताह में 34 घंटे काम करना होता था. इसकी शुरुआत नवम्बर में हुई थी.