scorecardresearch
 

87 साल की पत्नी, 47 साल का पति, चर्चा में है ये कपल

पत्नी 87 साल की हैं, उनके पति 47 साल के हैं. साइमन मार्टिन कहते हैं कि दोनों के बीच 'पहली नजर वाला प्‍यार' हुआ था. करीब 20 साल पहले दोनों में पहली बार मुलाकात हुई थी. कपल ने हाल में अपनी शादी की 17वीं सालगिरह मनाई. एडना के बेटे की उम्र 57 साल है.

Advertisement
X
एडना अपने पति के साइमन मॉर्टिन के साथ (Credit: Simon Martin )
एडना अपने पति के साइमन मॉर्टिन के साथ (Credit: Simon Martin )

एक कपल अपनी उम्र के अंतर के कारण काफी चर्चा में है. कपल के बीच 40 साल का उम्र का अंतर है. एडना की उम्र 87 साल है. वहीं उनके पति साइमन मार्टिन 47 साल के हैं.

Advertisement

एडना की मुलाकात साइमन से एक कॉन्‍सर्ट में हुई थी. पहली बार दोनों ने एक दूसरे को देखा और प्‍यार हो गया. कपल ब्रिटेन के वेस्‍टन-सुपर-मेयर (Weston-Super-Mare) का रहने वाला है. एडना इंजीनियर पद से रिटायर्ड हो चुकी हैं. वहीं साइमन ऑर्गन प्लेयर रह चुके हैं. 

उम्र में बड़े अंतर होने के बावजूद कपल दुनिया की परवाह नहीं करते हैं. दोनों साथ में हाथ पकड़कर पब्लिकली चलते हैं. हाल में कपल ने अपनी 17वीं शादी की सालगिरह एक रेस्‍टोरेंट में मनाई.

रेस्‍टोरेंट में दोनों ने एक दूसरे को रोमांटिंक गिफ्ट दिए. एडना ने साइमन को एक ब्रेसलेट गिफ्ट किया, वहीं एडना को रिटर्न-गिफ्ट में इयररिंग्‍स मिले. 

साइमन ने कहा कि हम पब्लिकली भी जब एक दूसरे के प्रति अपना प्‍यार दिखाते हैं तो यह दूसरे लोगों के लिए नहीं होता है. बल्कि, यह हमारे खुद के लिए होता है. 

Advertisement

लोग करते हैं अजीब कमेंट
'डेलीस्‍टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल एक दूसरे को प्‍यार दिखाने में पीछे नहीं रहता है. साइमन कहते हैं- हम दोनों साथ में एक दूसरे के साथ घूमने जाते हैं. हमने कई ऐसे कपल्‍स को प्रभावित किया है, जिनके बीच उम्र का एक बड़ा अंतर है.

कपल का मानना है कि उनकी वजह से कई अन्य कपल प्रभावित हुए और उन्‍होंने शादी भी की. कपल ने कहा कि उनके दोस्‍त और परिचित भी उनके इस रिश्‍ते से काफी खुश हैं. साइमन ने कहा कि जो लोग हमें अजीब तरह से देखते हैं या कमेंट करते हैं, हम ऐसे लोगों को इग्‍नोर कर देते हैं.

महिला का बेटा है साइमन से उम्र में बड़ा 
साइमन ने आगे बताया कि प्‍यार तो प्‍यार होता है, उम्र दिमाग की मनोदशा है. एडना ने बताया कि हम एक दूसरे के लिए कई छोटी-छोटी ऐसी चीजें करते रहते हैं, जिससे हमारी रिलेशनशिप जीवंत रहे. गौर करने वाली बात यह है कि एडना के जो नाती और नातिन हैं उनकी उम्र साइमन से भी ज्‍यादा है. एडना के एक बेटे की ही उम्र 57 साल है. 

लॉन्‍ग डिस्‍टैंस रिलेशनशिप में भी रहा कपल
साइमन पहले बर्मिंघम (ब्रिटेन) में रहते थे. लेकिन बाद में कपल ने साथ रहना शुरू कर दिया. एक समय ऐसा भी था जब दोनों के बीच लॉन्‍ग डिस्‍टैंस रिलेशनशिप भी रही.

Advertisement

लेकिन चंद सप्‍ताह के बाद दोनों साथ रहने लगे. एडना के परिवार ने हमेशा से सपोर्ट किया. दोनों ने 8 जुलाई 2005 को शादी की थी. एडना ने बताया कि जो भी लोग उनके आस-पास रहते हैं उनका मिजाज काफी फ्रेंडली है. स्‍वाभाव भी बेहद गर्मजोशी से भरा हुआ है. वे हमें देखकर जज नहीं करते हैं.
 

 

 

Advertisement
Advertisement