सीरिया में अरब लीग के निगरानीकर्ताओं द्वारा 26 दिसंबर को निगरानी मिशन शुरू किये जाने के बाद से 400 लोग मारे गये हैं और हर रोज करीब 40 लोग मारे जा रहे हैं. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र के एक आला अधिकारी ने सुरक्षा परिषद को दी.
अधिकारियों के अनुसार संयुक्त राष्ट्र उप महासचिव बी लिन पास्को ने 15 सदस्यीय परिषद की एक बैठक में यह आंकड़े दिये. संयुक्त राष्ट्र ने पहले कहा था कि सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ मार्च में विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से 5,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
बैठक के बाद पश्चिमी राजनयिकों ने सीरिया में हिंसा पर सुरक्षा परिषद के निंदा प्रस्ताव पर बातचीत फिर से शुरू करने के लिए रूस से आह्वान किया.
रूस और चीन ने अक्तूबर में एक यूरोपीय मसौदे का विरोध किया था जिसमें असद के खिलाफ प्रदर्शनों पर कार्रवाई को लेकर असद सरकार की निंदा की गयी थी.
रूस ने एक विपरीत प्रस्ताव रखा था, जिसमें सरकार के साथ विपक्ष की हिंसा की भी निंदा करने की बात थी, लेकिन इस साल की शुरूआत से 15 सदस्यीय परिषद के सदस्यों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है.
संयुक्त राष्ट्र में जर्मनी के राजदूत पीटर विटिग ने कहा कि यह असंतोषजनक है. उन्होंने रूस से गंभीर वार्ता की मांग की.
राजनयिकों का कहना है कि जब तक अरब लीग 19 जनवरी को अपने निगरानी मिशन की रिपोर्ट नहीं दे देती तब तक कोई प्रगति की संभावना नहीं है.