scorecardresearch
 

अफगानिस्तान में 45 आतंकवादी हुए ढेर

अफगानिस्तान में अफगान तथा उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम 45 तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं. यह जानकारी आतंरिक मंत्रालय ने रविवार को दी.

Advertisement
X
आतंकवादी
आतंकवादी

अफगानिस्तान में अफगान तथा उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम 45 तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं. यह जानकारी आतंरिक मंत्रालय ने रविवार को दी.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के बयान के हवाले से खबर दी है कि सुरक्षा बलों ने काबुल, लघमान, परवान, हेलमंद, उरूजगान और फराह प्रांतों में कार्रवाई की जिसमें 33 लोग मारे गए.

कार्रवाई में छह आतंकवादी घायल हो गए और नौ गिरफ्तार कर लिए गए. बयान में हताहत होने वाले सुरक्षाकर्मियों के बारे में कुछ नहीं बताया गया है.

नांगरहार सूबे के बटी कोट जिले में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आठ तालिबान आतंकवादी मारे गए. चार आतंकवादी पकतिका प्रांत के जानी खिल जिले में मारे गए.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार पहली मई से अब तक करीब 430 आतंकवादी मारे जा चुके हैं और 130 घायल हुए हैं तथा 450 से ज्यादा हिरासत में लिए जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement