scorecardresearch
 

तलाक के बाद 25 साल के लड़के से 48 की महिला को हुआ प्यार!

दोनों की मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी. महिला का कहना है कि वह डेटिंग ऐप पर उम्र की सेटिंग सही करना भूल गई थी. जिसके चलते गलती से उसे कम उम्र का पार्टनर मिल गया. हालांकि, उस लड़के से चैट के बाद महिला को लगा कि उसे सही मैच मिल गया है.

Advertisement
X
 ऑनलाइन हुई मुलाकात और हो गया प्यार (Pic- Alex Michael)
ऑनलाइन हुई मुलाकात और हो गया प्यार (Pic- Alex Michael)

तलाकशुदा 48 साल की एक महिला को 25 साल के लड़के से प्यार हो गया. उनकी मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी. महिला का कहना है कि वह डेटिंग ऐप पर उम्र की सेटिंग सही करना भूल गई थी. जिसके चलते गलती से उसे कम उम्र का पार्टनर मिल गया. हालांकि, उस लड़के से चैट के बाद महिला को लगा कि Tinder पर उसे सही मैच मिल गया है. 

Advertisement

महिला का नाम राचेल कॉडेल है. उनकी उम्र अभी 48 साल है. वेब डिजाइनर राचेल अमेरिका के न्यूयॉर्क की रहने वाली हैं. उन्होंने सितंबर 2020 में अपने पति से तलाक लिया था. उनके दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 23 और 19 साल है. 

द मिरर के मुताबिक, तलाक के बाद सिंगल लाइफ जी रही राचेल ने पिछले साल डेटिंग ऐप Tinder पर अकाउंट बनाया. लेकिन वहां वो अपनी उम्र की सेटिंग बदलना भूल गईं. जिसके चलते उन्हें कम उम्र के लड़कों के सजेशन दिखने लगे. इसी बीच राचेल की मुलाकत 23 साल छोटे एलेक्स माइकल से हो गई. माइकल की उम्र 25 साल है. 

दोनों के बीच चैट पर बात शुरू हुई. कुछ ही दिनों में राचेल को माइकल पसंद आ गया और वो उसे दिल बैठीं. राचेल न्यूयॉर्क से फ्लाइट 
पकड़कर माइकल से मिलने टेक्सास पहुंच गईं. वे दोनों अपनी 'बॉन्डिंग' से हैरान थे. कपल का कहना है कि 'उम्र सिर्फ एक नंबर है'. बड़े एज गैप के बावजूद उन्होंने एक साथ रहने का फैसला कर लिया. 

Advertisement
राचेल और माइकल

राचेल कॉडेल कहती हैं- 'मैं कुछ अलग करने की कोशिश करना चाहती थी. मैं अपनी स्वतंत्रता का आनंद ले रही थी. इसी बीच मेरे दोस्तों ने मुझे Tinder यूज करने के लिए मना लिया. शुरू में मैं बहुत उलझन में थी. मुझे Tinder पर लगातार मैसेज आ रहे थे. अवांछित तस्वीरें भेजी जा रही थीं. मुझे यह सब पसंद नहीं आ रहा था. तभी एलेक्स माइकल का मैसेज आया. मैंने उसकी तस्वीर देखी तो वो मुझे थोड़ा ठीक लगा. फिर चैट शुरू हुई.' 

दोस्तों, रिश्तेदारों की आलोचना झेलनी पड़ी

इसके बाद उन्होंने एक दूसरे का नंबर लिया. फोन पर बातें होने लगीं. राचेल को माइकल की बातचीत करने का अंदाज, उसका लुक, सबकुछ पसंद आ रहा था. कुछ ही दिनों में वो उसे दिल बैठीं. जब वो उससे मिलने टेक्सास गईं तो राचेल को डिनर पर ले जाने के लिए माइकल ने अपने पेरेंट्स की कार ली.

48 साल की राचेल (Picture: Alex Michael)

दोनों को साथ रहते हुए करीब एक साल हो गया है. कुछ समय की अनबन और अलग होने के बाद फिर उनका प्यार परवान चढ़ा और तब से आज तक राचेल और माइकल साथ-साथ रह रहे हैं.  

दोनों को अपने रिश्ते के कारण दोस्तों, रिश्तेदारों की आलोचना भी झेलनी पड़ी. हालांकि, इन सबसे बेपरवाह ये कपल अपनी जिंदगी में खुश है. TikTok पर उनकी जोड़ी बेहद फेमस है. वो अपनी रोजमर्रा की लाइफ से जुड़ी चीजें वहां शेयर करते रहते हैं. उनके एक वीडियो को तो 6 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement