गुजरात के रास्ते से आए 5 आतंकियों को लेकर मुंबई पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो सतर्क रहे और इस चेतावनी से जुड़ी कोई भी जानकारी पुलिस तक पंहुचाएं. पुलिस ने आतंकियों का स्केच भी जारी किया है.
सरकारी संस्थानों के लिए ये जानना ज़रूरी है कि इनमें से एक के पास गुजरात का ड्राईविंग लाईसेंस भी है जिसकी मदद से ये किसी भी सरकारी संस्थान में प्रवेश कर सकते हैं. मनसूबा एक बार फिर वही, तबाही मचाना.
आजतक के हाथ लगी जानकारी की माने तो ये पांच आतंकवादी लश्कर-ए-तोयबा के हैं और गुजरात के रास्ते देश में शरीक हो चुके हैं. इनके निशाने पर हैं पुणे का एनडीए खड़कवासला, पंजाब में अमृतसर और भटिंडा के तेल रिफाईनरी, गुजरात के जामनगर स्थित ऑईल रिफाईनरी, अहमदाबाद के नवरंग बाज़ार और उस्मानपूरा और मुंबई के ऑईल रिफाईनरी.
खूफिया ऐजेंसियों की इस चेतावनी में ये भी कहा गया है कि इन्हे पाकिस्तान की सुरक्षा ऐजेन्सियों ने ट्रेनिंग दी है. सूत्रों की माने तो ये आतंकी हू-ब-हू मुंबई हमलों की तर्ज़ पर हमला कर सकते हैं. मुंबई पर हमले के लिए एक बार फिर समुद्री रास्ता अपना सकते हैं.
मुंबई पुलिस ने तथाकथित संस्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस ने चेतावनी में दर्शाए गए संस्थानों को आंतरिक सुरक्षा की ऑडिट के आदेश भी जारी कर दिए हैं. इस चेतावनी को लेकर मुंबई पुलिस ने तो अपनी कमर कस ली है और समुद्री सुरक्षा पर मुस्तैदी के आदेश भी दे दिए हैं लेकिन साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस बारे में उनके पास कोई भी जानकारी आए तो वो फौरन पुलिस से संपर्क करें.