scorecardresearch
 

गुजरात के रास्‍ते मुंबई में घुसे 5 आतंकी

गुजरात के रास्ते से आए 5 आतंकियों को लेकर मुंबई पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो सतर्क रहे और इस चेतावनी से जुड़ी कोई भी जानकारी पुलिस तक पंहुचाएं.

Advertisement
X

गुजरात के रास्ते से आए 5 आतंकियों को लेकर मुंबई पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो सतर्क रहे और इस चेतावनी से जुड़ी कोई भी जानकारी पुलिस तक पंहुचाएं. पुलिस ने आतंकियों का स्‍केच भी जारी किया है.

Advertisement

सरकारी संस्थानों के लिए ये जानना ज़रूरी है कि इनमें से एक के पास गुजरात का ड्राईविंग लाईसेंस भी है जिसकी मदद से ये किसी भी सरकारी संस्थान में प्रवेश कर सकते हैं. मनसूबा एक बार फिर वही, तबाही मचाना.

आजतक के हाथ लगी जानकारी की माने तो ये पांच आतंकवादी लश्कर-ए-तोयबा के हैं और गुजरात के रास्ते देश में शरीक हो चुके हैं. इनके निशाने पर हैं पुणे का एनडीए खड़कवासला, पंजाब में अमृतसर और भटिंडा के तेल रिफाईनरी, गुजरात के जामनगर स्थित ऑईल रिफाईनरी, अहमदाबाद के नवरंग बाज़ार और उस्मानपूरा और मुंबई के ऑईल रिफाईनरी.

खूफिया ऐजेंसियों की इस चेतावनी में ये भी कहा गया है कि इन्हे पाकिस्तान की सुरक्षा ऐजेन्सियों ने ट्रेनिंग दी है. सूत्रों की माने तो ये आतंकी हू-ब-हू मुंबई हमलों की तर्ज़ पर हमला कर सकते हैं. मुंबई पर हमले के लिए एक बार फिर समुद्री रास्ता अपना सकते हैं.

Advertisement

मुंबई पुलिस ने तथाकथित संस्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस ने चेतावनी में दर्शाए गए संस्थानों को आंतरिक सुरक्षा की ऑडिट के आदेश भी जारी कर दिए हैं. इस चेतावनी को लेकर मुंबई पुलिस ने तो अपनी कमर कस ली है और समुद्री सुरक्षा पर मुस्तैदी के आदेश भी दे दिए हैं लेकिन साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस बारे में उनके पास कोई भी जानकारी आए तो वो फौरन पुलिस से संपर्क करें.

Advertisement
Advertisement