scorecardresearch
 

05 मई 2012: पढ़ें देश विदेश की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11.20 PM: IPL-5: राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पंजाब किंग्‍स इलेवन को 43 रनों से हराया
07.39 PM: IPL-5: राजस्‍थान ने टॉस जीता, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला.
07.37 PM: IPL-5 में सौरव गांगुली की टीम पुणे वॉरियर्स का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. अपने 11वें मैच में भी पुणे को कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. कोलाकात ने पुणे को 7 रनों से हरा दिया.
05.44 PM: कोलकाता ने पुणे के सामने रखी 151 रनों की चुनौती
04.56 PM: अखिलेश यादव ने कहा, NCTC एकतरफा है. ज्‍यादारत मुख्‍यमंत्रियों ने किया NCTC का विरोध.
04.10 PM: प्रणब मुखर्जी बने एशियाई विकास बैंक के निदेशक मंडल के चेयरमैन.
देखें ट्विटर पर पूनम पांडे ने कैसी तस्‍वीरें जारी की
03.15 PM: पाकिस्‍तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्‍लंघन किया है. बीती रात पुंछ में पाकिस्‍तान की ओर से करीब 15 मिनट तक फायरिंग की गई. भारत की ओर से कोई फायरिंग नहीं की गई.
03.02 PM: एनसीटीसी का हो सकता है राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ इस्तेमाल: नीतीश कुमार.
02.05 PM: अजमेर में एक सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग जख्‍मी हो गए.
01.24 PM: केंद्र का व्‍यवहार वायसराय जैसा: नरेंद्र मोदी.
12.39 PM: दिल्‍ली: आईएनए मेट्रो स्‍टेशन पर ट्रेन के सामने कूदा युवक.
तस्‍वीरों में देखें महिलाओं को कैसे पुरुष लगते हैं अच्‍छे...
12.01 PM: राष्‍ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी की उम्‍मीदवारी का DMK ने समर्थन किया
11.30 AM: गठबंधन सरकार में सुधारों में देरी लाजिमी: प्रणब मुखर्जी.
11.28 AM: तमिनलाडु की मुख्‍यमंत्री जयललिता ने कहा, एनसीटीसी पर राज्‍यों से बात नहीं की गई. उन्होंने एनसीटीसी और एनआईए को वापस लेने की मांग की.
प्‍लेबॉय की 25 सबसे सेक्‍सी शख्सियत
11.11 AM: 4 राज्‍यों में IB का अलर्ट, लश्‍कर के हमले का खतरा.
11.01 AM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने NCTC पर राज्‍यों का सहयोग मांगा.
10.23 AM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि NCTC केंद्र-राज्‍य का झगड़ा नहीं है. उन्‍होंने कहा कि NCTC आतंक से निपटने के लिए जरूरी है.
तस्‍वीरों में देखें माही गिल का बोल्‍ड अवतार
10.18 AM: चिदंबरम ने कहा, 26/11 की घटना के बाद आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत महसूस की गई. उन्‍होंने कहा कि NCTC के सभी पहलुओं पर विचार हुआ है.
10.15 AM: NCTC पर बैठक में गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ कड़े कानून की जरूरत.
09.45 AM: NCTC राज्‍यों के हक पर हमला: नरेंद्र मोदी.
तस्‍वीरों में देखें बॉलीवुड की बोल्‍ड हिरोइनों का जलवा
09.35 AM: ममता बनर्जी ने कहा, एनसीटीसी संघीय ढांचे पर हमला है, इसे फौरन वापस ले सरकार.
08.30 AM: राष्‍ट्रपति चुनाव पर किसी से बात नहीं की: जयललिता
08.25 AM: श्रीनगर के पट्टन में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर.
08.15 AM: गोवा में महिला पुलिस ने साथी कांस्‍टेबल पर लगाया यौन शोषण और एमएमएस बनाने का आरोप.
सिल्‍क स्मिता की अनदेखी तस्‍वीरें
08.01 AM: NCTC पर प्रधानमंत्री के साथ मुख्‍यमंत्रियों की आज बैठक होने जा रही है. बैठक में राज्‍यों को NCTC पर राजी करने की कोशिश की जाएगी.
07.40 AM: दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से उन अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के कुछ प्रावधानों में ढील देने का आग्रह किया है, जिन्हें वर्ष 2008 में अस्थायी तौर पर नियमित किए जाने का प्रमाणपत्र दिया गया था.
देखें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन पर विशेष कवरेज...
07.31 AM: गुजरात सरकार ने उच्च न्यायालय को बताया कि वर्ष 2002 में हुए गोधरा दंगों की जांच कर रहे नानावती आयोग की ओर से अतिरिक्त समय की मांग पर राज्य सरकार ने उसके कार्यकाल को बढ़ा दिया है.

Advertisement

आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.22 AM: खबर प्रसारकों की चिंताओं को दूर करने का प्रयास करते हुए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के प्रमुख जे एस शर्मा ने कहा कि केबल क्षेत्र में वहन शुल्क एक खास सीमा के अंदर ही रहने की आशा है और वह बहुत ज्यादा नहीं होगा.
07.15 AM:
सरकार लोकपाल विधेयक को फिर से संसद में पेश करने का मन बना रही है और इस पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी दलों से भी बातचीत कर रही है.

Advertisement
Advertisement