आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के मद्देनजर इस बार '5 साल केजरीवाल' का नारा दिया है. AAP से जुड़े बॉलीवुड संगीतकार विशाल डडलानी ने ऐसा एक गाना भी बनाया है, जो AAP समर्थकों में पहले ही लोकप्रिय है. इसे आगे बढ़ाते हुए हाल ही में AAP ने एक ऑनलाइन कंपटीशन करवाया था, जिसमें लोगों को इस गाने के ऑडियो के इस्तेमाल से वीडियो बनाने थे.
इनमें से पांच चुनिंदा वीडियो को आम आदमी पार्टी ने पुरस्कृत किया है. ये वीडियो बनाने वालों को विशाल डडलानी के साथ मुलाकात और कॉफी का मौका इनाम के तौर पर दिया जाएगा.
पांचों वीडियो हमने यहां दिए हैं. आप भी इन्हें देखें, लेकिन ख्याल रखें कि यह एक राजनीतिक पार्टी के चुनावी प्रचार का हिस्सा ही है. भले ही, इन्हें आधिकारिक तौर पर पार्टी की ओर से नहीं बनाया गया, लेकिन पार्टी की ओर से पुरस्कृत जरूर किया गया है. जाहिर है, इसकी व्याख्या और विश्लेषण आप अपनी समझ के मुताबिक कर लेंगे.
वीडियो 1: एक बाप बेटे की बातचीत और फिर मफलर का प्रतीकात्मक प्रयोग
वीडियो 2: एक मच्छर पीड़ित सिख की अपील
वीडियो 3: AAP सरकार के समय की 'जनलोकप्रिय' तस्वीरों से वोटरों को लुभाने की कोशिश
वीडियो 4: आम चेहरों के जरिये एक भावनात्मक अपील
वीडियो 5: शोहदों के मुंह से प्रचार, 'सर्दी आ रही है और मफलर वाला भी'