scorecardresearch
 

गुड़गांव: 43 घंटे से बोरवेल में फंसी है माही, बचाव कार्य जारी

गुड़गांव में मानेसर के पास बोरवेल में फंसी 5 साल की माही को बचाने की कोशिशें जारी हैं. करीब 60 फीट गहरे बोरवेल में माही को गिरे में 43 घंटे बीत चुके हैं. तब से अब तक रेस्क्यू टीम को कोई कामयाबी नहीं मिली है.

Advertisement
X
माही
माही

गुड़गांव में मानेसर के पास बोरवेल में फंसी 5 साल की माही को बचाने की कोशिशें जारी हैं. करीब 60 फीट गहरे बोरवेल में माही को गिरे में 43 घंटे बीत चुके हैं. तब से अब तक रेस्क्यू टीम को कोई कामयाबी नहीं मिली है.

Advertisement

बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवान मौके पर तैनात हैं. बोरवेल के समानांतर गड्ढा करने के बाद उसमें कमांडो को उतारा गया है, पर अब तक कामयाबी नहीं मिली है.

जहां पर बोरवेल है, वह क्षेत्र काफी भीड़भाड़ वाला है, इसलिए भी वहां पर बचावकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बच्ची को निकालने के लिए बोरवेल के गड्ढे के पास ही तीन जेसीबी मशीनों के अलावा दिल्‍ली मेट्रो की मदद से समानांतर गड्ढा खोदा गया. बोरवेल में बच्ची को सांस लेने में मदद के लिए ऑक्सीजन पाइप डाला गया है.

गौरतलब है कि बुधवार रात 11 बजे मानेसर इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) राष्ट्रीय राजमार्ग-8 के नजदीक बच्ची 60 फीट गहरे बोरवेल में उस समय गिरी, जब उसका परिवार उसका जन्मदिन मना रहा था.

Advertisement
Advertisement