scorecardresearch
 

मम्मी से नेल पॉलिश लगवा रही थी 5 साल की बेटी, एक के बाद एक आए हार्ट अटैक

मां से नेल पॉलिश लगवाते हुए 5 साल की स्वस्थ बच्ची अचानक बेहोश हो गई.उसे हार्ट अटैक आया हुआ था. मां को लगा कि बच्ची की मौत हो चुकी है, लेकिन वो कोमा में चली गई थी.

Advertisement
X
5 साल की बच्ची को आया हार्ट अटैक (फोटो - Meta AI)
5 साल की बच्ची को आया हार्ट अटैक (फोटो - Meta AI)

एलेस्मेयर पोर्ट की रहने वाली 5 साल की एला-मे अपने घर में हंसी-खुशी खेल रही थी, जब अचानक उसकी सांसें थम गईं. उसकी मां जम्मा ग्रिफिथ्स, जो उस वक्त उसकी नाखून पेंट कर रही थीं, घबरा गईं. कुछ ही पलों में बच्ची बेहोश हो गई और उसकी सांसें रुक गईं.

Advertisement

मां ने तुरंत CPR देना शुरू किया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. इसी बीच, पड़ोस में रहने वाले एक पैरामेडिक भी मदद के लिए आ गए. एंबुलेंस कुछ ही मिनटों में पहुंची और एला-मे को अस्पताल लेकर गई. बच्ची मेडिकल रूप से कोमा में चली गई थी. 

दिल का दौरा पड़ा, फिर दूसरी बार भी आया अटैक
अस्पताल में डॉक्टरों ने तुरंत CT स्कैन किया, जिसमें सामने आया कि एला-मे को हार्ट अटैक आया था. यह देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए, क्योंकि वह पूरी तरह स्वस्थ थी. इलाज के दौरान उसे दूसरी बार भी हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी हालत और गंभीर हो गई.

कैसे पता चला दुर्लभ बीमारी का?
इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि एला-मे कैटेकोलामिनर्जिक पॉलीमॉर्फिक वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया (CPVT) नाम की एक दुर्लभ और जानलेवा हार्ट कंडीशन से पीड़ित है. यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें अचानक दिल की धड़कन अनियमित हो जाती है और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.

Advertisement

एक दिन पहले बहुत थकी दिख रही थी बच्ची
मां ने बताया कि घटना से पहले की रात हैलोवीन पार्टी के दौरान एहसास हुआ कि वह अपने स्वभाव के विपरीत व्यवहार कर रही थी. वह खुद को इधर-उधर फेंक रही थी और चिल्ला रही थी. वह उस रात 6 बजे बिस्तर पर चली गई क्योंकि वह बहुत थक गई थी. हमने नहीं सोचा था कि यह इतना गंभीर होगा.

सर्जरी के बाद मिली नई जिंदगी
क्रिसमस से पहले एला-मे को घर जाने की इजाजत मिल गई, लेकिन उसे एक हार्ट मॉनिटरिंग डिवाइस के साथ रहना पड़ा. कुछ हफ्तों बाद उसे फिर से अस्पताल में भर्ती कर सर्जरी (सिंपथेक्टॉमी) कराई गई. जिसमें एक विशेष नस को काटकर हार्ट में एड्रेनालिन का असर कम किया जाता है.

एल्डर हे अस्पताल ने दिखाया कमाल
परिवार ने एल्डर हे हॉस्पिटल के डॉक्टर माइकल बोव्स और पूरी मेडिकल टीम की जमकर तारीफ की. अस्पताल की तेजी से प्रतिक्रिया और शानदार इलाज की वजह से एला-मे को नया जीवन मिल पाया.

मां ने शुरू किया जागरूकता अभियान
अब मां जम्मा इस दुर्लभ बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने की मुहिम चला रही हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी बच्चे में लगातार थकान, दिल की धड़कन तेज होना, चक्कर आना या अचानक बेहोश होने जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Advertisement

दादी करेंगी 84KM की साइकिल राइड, जुटाएंगी फंड
एला-मे की दादी ट्रूडी गिलेस्पी एल्डर हे अस्पताल के लिए 84 किमी लंबी साइकिल राइड करने जा रही हैं. वह इस अस्पताल के प्रति अपना आभार प्रकट करने के लिए फंड इकट्ठा कर रही हैं, ताकि और भी बच्चों का जीवन बचाया जा सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement