क्या यूपी में जंगलराज लौट रहा है. कुशीनगर में जिस तरह से एक बच्चे को अगवा कर दस लाख की फिरौती मांगी गई उससे तो यही लगता है. विपक्ष ने इस मामले को हाथोंहाथ उठा लिया है और अखिलेश सरकार पर गुंडाराज लौटाने का आरोप लगाया है.
अपहृत बच्चे के पिता के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने उनसे कहा कि आपके बच्चे को सेफ रखे हैं कहीं हल्ला मत करो 10 लाख लेकर आओ बच्चा दे देंगे मंगलवार तक. इस पिता के बयान पर ध्यान दीजिए अखिलेश जी. ये आपके उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था की सच्चाई बयां कर रहे हैं.
5 साल के मासूम बेटे आदित्य के अपहरण के बाद माता-पिता का तो बुरा हाल है. हैरानी की बात ये है कि आदित्य स्कूल की बस से स्कूल आता है बावजूद इसके स्कूल प्रशासन को काफी देर तक इस अपहरण की भनक तक नहीं लगी.
5 साल के इस मासूम के अपहरण ने उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था की कलई खोल दी है लेकिन पुलिस का दावा है कि वो जल्द से जल्द अपराधियों को धर दबोचेगी. तो वहीं अपहरण की इस वारदात के बाद विपक्ष का रुख हमलावर है.
अपहरण की ये वारदात के बाद यूपी में अपराधियों के बुलंद होते हौसले की सच्चाई और मुख्यमंत्री जी यकीनन ये सच्चाई आपको रास नहीं आएगी क्योंकि ये आपके उत्तमप्रदेश के सपने पर एक करारी चोट है.