इटली के उत्तर-पूर्वी इलाके में भूकंप से 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 200 लोग घायल हो गए हैं. इलाके में अभी और भूकंप आने की आशंका जताई जा रही है.
मंगलवार को आए भूकंप में 16 लोगों की जान गंवानी पड़ी. करीब 200 घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
गौरतलब है कि इस भूकंप से 9 दिनों पहले आए भूंकप में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि हजारों लोग बेघर हो गए थे.
मंगलवार सुबह आए इस भूकंप का केंद्र पार्मा शहर से 60 किलोमीटर पूर्व में स्थित था. भूकंप के कारण पीसा और वेनिस शहरों में लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए. इसके कुछ घंटों बाद तीन बार और भूकंप के झटके आए. इनकी तीव्रता 5.1 से लेकर 5.3 के बीच थी.