scorecardresearch
 

100 होस्ट लड़कियां, 50 गेस्ट, इस जगह चल रहा 'अय्याशी का पागलपन'

एक कंपनी 50 गेस्ट को एक ऐसे वैकेशन का मौका दे रही है जहां वे 4 दिन तक अनलिमिटिड पार्टी कर सकते हैं. इवेंट में 100 होस्ट लड़कियां भी मौजूद रहेंगी. गेस्ट से एक टिकट के लिए करीब 3.5 लाख रुपए लिए जा रहे हैं.

Advertisement
X
100 लड़कियों संग 50 पुरुषों का वैकेशन (Credit: Sex Island)
100 लड़कियों संग 50 पुरुषों का वैकेशन (Credit: Sex Island)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैकेशन के लिए कंपनी ने 100 सेक्स वर्कर को किया हायर
  • 50 लोगों को मिलेगा वैकेशन का टिकट

अमेरिका के लास वेगास में करीब 50 गेस्ट और 100 होस्ट लड़कियों के साथ एक इवेंट आयोजित किया जा रहा है. इस इवेंट में शामिल होने के लिए टिकट की कीमत करीब 3.5 लाख रुपए रखी गई थी. 5 मई से शुरू ये इवेंट 4 दिन तक चलेगा. गेस्ट इस दौरान 'अनलिमिटिड पार्टी' कर सकते हैं.

Advertisement

इस वैकेशन को गुड गर्ल्स कंपनी ऑर्गेनाइज करवा रही है और इसके सिर्फ 50 टिकट ही बेचे गए हैं. इवेंट के लिए कंपनी ने 100 होस्ट लड़कियों को हायर किया है.

इवेंट में शामिल हो रहे लोगों के लिए HIV और STI टेस्टिंग की भी व्यवस्था की गई है. ऑर्गेनाइजर्स का यह भी कहना है कि यह वैकेशन 'ड्रग फ्रेंडली' है. इसके अलावा यहां घुड़सवारी, होलोग्राफिक कॉन्सर्ट और कैसीनो टूर्स के भी मौके मिलेंगे.

हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि यह इवेंट काल्पनिक है और यह सच नहीं हो सकता है. लेकिन गुड गर्ल कंपनी के कस्टमर सर्विस हेड ने बताया कि यह वैकेशन लीगल है. 

गुड गर्ल्स कंपनी ने इस तरह के वैकेशन की शुरुआत साल 2017 में की थी और तभी वह सुर्खियों में भी आ गई थी. तब यह इवेंट कैरिबियाई आईलैंड में करवाया गया. साल 2018 में इसका दूसरा एडिशन भी हुआ था. लेकिन इसके बाद कुछ सालों के लिए वैकेशन को टाल दिया गया था.

Advertisement

गुड गर्ल कंपनी के पीआर हेड टॉनी ने साल 2018 में बताया था कि यह इवेंट 30 से 40 साल के बीच के 5 दोस्तों के दिमाग की उपज है.

Advertisement
Advertisement