scorecardresearch
 

यूपी चुनाव: तीसरे चरण में 57 फीसदी मतदान

यूपी के महादंगल में तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है.  10 जिलों की 56 सीटों के लिए 57 फीसदी मतदान हुआ.

Advertisement
X
मतदान
मतदान

यूपी के महादंगल में तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है.  10 जिलों की 56 सीटों के लिए मतदान हुआ.  प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक 57 फीसदी मतदान हुआ है. 

Advertisement

तस्‍वीरों में देखें यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच समाप्त हो गया. इस तरह कुल 1,018 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में कैद हो गई. तीसरे चरण में 10 जिलों की 56 सीटों के लिए मतदान हुआ. जिन 10 जिलों में मतदान संपन्न हुआ उनमें छत्रपति शाहूजी महाराजनगर, सुल्तानपुर, कौशाम्बी, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, इलाहबाद, भदोही और चंदौली शामिल हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक धीमी शुरुआत के बाद मतदान ने दिन बढ़ने के साथ गति पकड़ी. दोपहर एक बजे जहां 34.72 प्रतिशत, वहीं तीन बजे 47.05 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ.

पिछले चरणों में मतदान का प्रतिशत क्रमश: 62 और 59 प्रतिशत पहुंचा था. ऐसे में अधिकारियों ने उम्मीद जताई थी कि इस चरण में भी 60 फीसदी के आस-पास मतदान होगा.

Advertisement

इस चरण के लिए 18,374 मतदान केंद्र बनाए गए थे. कुल 1,77,91,893 मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 77 महिलाओं सहित 1,018 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करना था. इस चरण में करीब 30,000 ईवीएम का इस्तेमाल हुआ.

इस चरण में मिर्जापुर और सोनभद्र नक्सल प्रभावित जिले रहे, जहां सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे.

मतदान में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएस), पुलिस, और होमगार्ड के एक लाख से अधिक जवानों की तैनाती की गई थी. उधर आजमगढ़ जिले के मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 300 (तरवा) पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक पुनर्मतदान हुआ. गौरतलब है कि आजमगढ़ के इस बूथ पर दूसरे चरण के तहत 11 फरवरी को मतदान हुआ था. राहुल के गढ़ से लेकर बीजेपी के किले तक वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.

यूपी के चुनावी समर में तीसरे चरण में 14 पूर्व मंत्रियों समेत कई दिग्गज मैदान में हैं. उनमें से कुछ बड़े नाम भी हैं. विधानसभा अध्यक्ष रह चुके बीजेपी नेता केसरी नाथ त्रिपाठी इलाहाबाद शहर के दक्षिणी सीट से मैदान में हैं. इलाहाबाद पश्चिम से अपना दल के दबंग नेता अतीक अहमद भी जोरआजमाइश कर रहे हैं.

Advertisement

इलाहाबाद के कर्छना से समाजवादी पार्टी के उज्जवल रमण जनता से उम्मीद लगाए हैं, मौजूदा सरकार के मंत्री इंद्रजीत सरोज और नंद गोपाल नंदी के अलावा प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के बृजेश सिंह की किस्मत पर भी आज ही बटन दब रहा है. मायावती सरकार में शिक्षा मंत्री रह चुके रंगनाथ मिश्र की किस्मत का फैसला भी तीसरे चरण में ही हो रहा है.

इलाहाबाद के फाफामाउ सीट से वरिष्ट नेता रीता बहुगुणा जोशी के भाई शेखर बहुगुणा को भी जनता के साथ की आस हैं. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह पर भी तीसरे चरण में ही फैसला हो रहा है. गांधी परिवार के लिए भी तीसरे चरण का मतदान साख का सवाल बना है. राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भी आज ही वोट डाले जा रहे हैं.

सांसद संजय सिंह की पत्नी अमिता सिंह भी कांग्रेस की टिकट पर अमेठी से चुनाव लड़ रही हैं. तमाम पार्टियों ने जनता से कई वादे और दावे किए हैं, लेकिन कौन लोगों को लुभा पाया और किसे जनता नया मौका देना चाहती हैं. ये सब शाम 5 बजे इवीएम मशीन में कैद हो गया.

Advertisement
Advertisement