scorecardresearch
 

बेडरूम में घुसते ही उड़े महिला के होश, बिस्तर पर था 6 फीट लंबा जहरीला सांप! PHOTOS

एक महिला अपने बिस्तर में 6 फीट लंबे ईस्टर्न ब्राउन सांप (Eastern Brown Snake) को देखकर डर गई. वह चादर बदलने के लिए बेडरूम में गई थी लेकिन वहां बेहद जहरीला सांप मौजूद था. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. 

Advertisement
X
बिस्तर पर सांप को देख उड़े महिला के होश (फोटो- फेसबुक)
बिस्तर पर सांप को देख उड़े महिला के होश (फोटो- फेसबुक)

बेडरूम में दाखिल होते ही एक महिला के होश उड़ गए. उसने अपने बिस्तर पर एक जहरीले सांप को देख लिया. यह सांप करीब 6 फीट लंबा था. महिला बिस्तर पर चादर बदलने जा रही थी. तभी उसे सांप नजर आया. इसके बाद उसने फौरन रेस्क्यू टीम को फोन किया. घटना ऑस्ट्रेलिया की है. 

Advertisement

सीबीएस न्यूज के अनुसार, सोमवार को क्वींसलैंड में एक महिला अपने बिस्तर में 6 फीट लंबे ईस्टर्न ब्राउन सांप (Eastern Brown Snake) को देखकर डर गई. वह चादर बदलने के लिए कमरे में गई थी लेकिन वहां सांप मौजूद था. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

बिस्तर पर बेहद जहरीला सांप देखकर महिला भाग खड़ी हुई. उसने जल्दी से बेडरूम का दरवाजा बंद किया और फिर सांप पकड़ने वाले को बुला लिया. मौके पर पहुंचे जैचेरीज स्नेक एंड रेप्टाइल रिलोकेशन के मालिक रिचर्ड्स ने बताया- जब मैं घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा महिला मेरा इंतजार कर रही थी. मैं अंदर बेडरूम में गया जहां सांप था. वह बिस्तर पर लेटा हुआ मेरी ओर देख रहा था. 

रिचर्ड्स ने ईस्टर्न ब्राउन सांप की तस्वीरें अपने फेसबुक पर पोस्ट की हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- आज रात अपने बिस्तर को ध्यान से देखें. फिलहाल, इस सांप को सुरक्षित दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया है. रिचर्ड्स का कहना है कि गर्मी से बचने के लिए सांप खुले दरवाजे से अंदर आया होगा. उन्होंने कहा कि अगर आप ऐसे किसी सांप देखते हैं तो उसे अकेला छोड़ दें. वहां से हट जाएं और रेस्क्यू टीम को बुलाएं. 

Advertisement

बता दें कि ईस्टर्न ब्राउन सांप ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे जहरीले लैंड स्नेक हैं. ये काफी एक्टिव होते हैं. इसके जहर में न्यूरोटॉक्सिन होता है. यह जब किसी को काटता है तो पीड़ित के दिल, फेफड़ों और डायाफ्राम में नसों को पंगु बना देता है, जिससे उसे घुटन महसूस होती है. आखिर में उसकी मौत तक हो सकती है. 

Viral Video: कुत्तों के सामने दुम दबाकर भागा शेर

Advertisement
Advertisement