scorecardresearch
 

पाकिस्तान में अनोखी शादी... 6 सगे भाइयों ने 6 सगी बहनों से किया निकाह, वीडियो वायरल

पाकिस्तान में इन दिनों एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसकी खास वजह है कि इस समारोह में 6 सगे भाईयों ने 6 सगी बहनों से शादी की. ये अनोखा आयोजन 100 से ज्यादा मेहमानों की मौजूदगी में बेहद सादगी के साथ संपन्न हुआ.

Advertisement
X
6 सगी बहनों से 6 सगे भाइयों ने रचाई शादी( Image Credit-@Post  See new posts Conversation UrduPoint)
6 सगी बहनों से 6 सगे भाइयों ने रचाई शादी( Image Credit-@Post See new posts Conversation UrduPoint)

पाकिस्तान में इन दिनों एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसकी खास वजह है कि इस समारोह में 6 सगे भाईयों ने 6 सगी बहनों से शादी की. ये अनोखा आयोजन 100 से ज्यादा मेहमानों की मौजूदगी में बेहद सादगी के साथ संपन्न हुआ. इस शादी में न तो दहेज लिया गया और न ही किसी तरह का अनावश्यक खर्च किया गया. खास बात यह रही कि इस समारोह को आयोजित करने के लिए सभी भाइयों को लंबा इंतजार करना पड़ा, क्योंकि सबसे छोटा भाई बालिग होने तक शादी नहीं कर सकता था.

Advertisement

बड़े भाई ने तय किया कि सभी 6 भाई एक ही दिन शादी करेंगे. उन्होंने बताया कि आजकल लोग शादियों के लिए कर्ज लेते हैं या अपनी जमीन बेच देते हैं. हम यह दिखाना चाहते थे कि बिना आर्थिक बोझ डाले भी शादी को यादगार और खुशहाल बनाया जा सकता है.

देखें वायरल वीडियो

ऐसा चुना गया परिवार
इन भाइयों ने ऐसे परिवार को चुना जहां 6 सगी बहनें थीं. उनके परिवार से रिश्ता भेजकर सहमति ली गई. इसके बाद शादी की रस्में तय की गईं और आयोजन को बेहद सादगी और प्यार से संपन्न किया गया.

सिर्फ 30 हजार रुपये में हुई शादी
24न्यूजएचडी चैनल के अनुसार, इस सामूहिक विवाह पर कुल खर्च मात्र 1 लाख पाकिस्तानी रुपये आया, जो भारतीय मुद्रा में सिर्फ 30 हजार रुपये है. इस कम लागत में संपन्न हुआ यह आयोजन महंगी शादियों की परंपरा को चुनौती देता है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
शादी का वीडियो अब पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस सादगीपूर्ण शादी की तारीफ कर रहे हैं और इसे नई सोच और प्रेरणा का प्रतीक मान रहे हैं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement