धरती की डरावनी हलचल ने एक बार फिर दुनिया को दहशत में डाल दिया है. बुधवार को भूकंप से कई देशों में मचे हड़कंप के बाद अमेरिका भी भूकंप के झटकों से थर्रा उठा है.
मध्य अमेरिकी देश के मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको सिटी 6.4 तीव्रता वाले झटकों से हिल गई. ये झटके दो से तीन मिनट तक आते रहे. इस दौरान लोगों ने घरों और दफ़्तरों से भागकर खुले इलाकों में पनाह ली.
भूकंप का केंद्र मैक्सिको सिटी से 320 किलोमीटर की दूरी पर था. दो हफ़्ते पहले भी दक्षिणी मैक्सिको में 7.4 की तीव्रता वाला भूकंप आया था जिससे सैकड़ों घरों को नुकसान पहुंचा था.
मैक्सिको के अलावा अमेरिका के दो राज्यों को भूकंप के झटकों ने डरा दिया. पश्चिमी तट के क़रीब ओरेगॉन और कैलिफोर्निया राज्यों में कई इलाकों में धरती कांप उठी.
ओरेगॉन राज्य में 5.9 की तीव्रता वाला भूकंप आया, जबकि कैलिफोर्निया में इससे कुछ कम तीव्रता वाले झटके महसूस किए गए. हालांकि भूकंप के इन झटकों से किसी नुकसान की ख़बर नहीं है, लेकिन बुधवार को इंडोनेशिया समेत कई देशों में आए भूकंप ने सभी को चिंता में डाल दिया है.