scorecardresearch
 

इंडोनेशियाः सुमात्रा में आया 6.6 तीव्रता का भूकंप

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के पश्चिमी तट पर बुधवार को 6.6 तीव्रता का भूकंप आया. भूकम्पवैज्ञानियों ने बताया कि भूकंप के बाद लोग घरों और मकानों से बाहर निकल गये.

Advertisement
X
सुमात्रा में भूकंप
सुमात्रा में भूकंप

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के पश्चिमी तट पर बुधवार को 6.6 तीव्रता का भूकंप आया. भूकम्पवैज्ञानियों ने बताया कि भूकंप के बाद लोग घरों और मकानों से बाहर निकल गये.

Advertisement

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि यह भूकंप सुबह लगभग सात बज कर तीस मिनट पर मेडान से लगभग 300 किलोमीटर (186 मील) दक्षिण-पश्चिम उत्तरी सुमात्रा प्रांत की राजधानी में आया. भूकंप का केन्द्र जमीन से 45 किलोमीटर नीचे केन्द्रित था.

भूकंप के कारण तत्काल नुकसान या हताहतों के बारे में कोई खबर नहीं है, लेकिन सिमेएलुए के एक निवासी ने बताया कि सुमात्रा के पश्चिम तट से लगभग 150 किलोमीटर (93 मील) एक छोटे द्वीप को भूकंप ने एक मिनट तक हिला कर रख दिया.

सिमेएलुए द्वीप की राजधानी के सिनाबर्ग में लोक सेवक 44 वर्षीय अब्दुल करीम ने बताया कि लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आये. हम लोगों को भूकंप ने एक मिनट तक हिला कर रख दिया. लेकिन यहां पर नुकसान के स्पष्ट कोई संकेत नहीं है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement