scorecardresearch
 

टायर की खरीद पर मुफ्त प्‍याज

प्याज की बेलगाम कीमतों की झांस से आम लोगों के आंसू पोछने और उनकी बढ़ती चिंता को कम करने के प्रयास के तहत झारखंड के एक व्यापारी ने टायर की खरीद पर मुफ्त प्याज देने की पेशकश की है जबकि पंजाब के एक प्रमुख हास्य कलाकार की क्रिसमस त्यौहार के दौरान गृहणियों को प्याज का सोंधा उपहार देने की योजना है.

Advertisement
X

Advertisement

प्याज की बेलगाम कीमतों की झांस से आम लोगों के आंसू पोछने और उनकी बढ़ती चिंता को कम करने के प्रयास के तहत झारखंड के एक व्यापारी ने टायर की खरीद पर मुफ्त प्याज देने की पेशकश की है जबकि पंजाब के एक प्रमुख हास्य कलाकार की क्रिसमस त्यौहार के दौरान गृहणियों को प्याज का सोंधा उपहार देने की योजना है.

प्याज की कीमत की असामान्य वृद्धि पर अलग अलग ढंग से लोगों ने प्रतिक्रियायें व्यक्त की हैं और इस मसले के कारण उड़ीसा विधानसभा में खूब हंगामा होता देखा गया.

रांची के सकची में कालीमती रोड पर एक टायर विक्रेता सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि हम एक ट्रक टायर की खरीद पर पांच किलोग्राम प्याज और कार के टायर की खरीद पर एक किलोग्राम प्याज मुफ्त देने की पेशकश करते हैं. गंभीर बिहार और झारखंड के अखिल भारतीय सिख स्टूडेन्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष भी हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनका यह कदम प्याज की बेतहाशा कीमत वृद्धि के प्रति लोगों की नाखुशी को प्रदर्शित करना है जिस खाद्य जिंस की कीमत पिछले कुछ दिनों में सबसे सस्ती रही है.

Advertisement
Advertisement