प्याज की बेलगाम कीमतों की झांस से आम लोगों के आंसू पोछने और उनकी बढ़ती चिंता को कम करने के प्रयास के तहत झारखंड के एक व्यापारी ने टायर की खरीद पर मुफ्त प्याज देने की पेशकश की है जबकि पंजाब के एक प्रमुख हास्य कलाकार की क्रिसमस त्यौहार के दौरान गृहणियों को प्याज का सोंधा उपहार देने की योजना है.
प्याज की कीमत की असामान्य वृद्धि पर अलग अलग ढंग से लोगों ने प्रतिक्रियायें व्यक्त की हैं और इस मसले के कारण उड़ीसा विधानसभा में खूब हंगामा होता देखा गया.
रांची के सकची में कालीमती रोड पर एक टायर विक्रेता सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि हम एक ट्रक टायर की खरीद पर पांच किलोग्राम प्याज और कार के टायर की खरीद पर एक किलोग्राम प्याज मुफ्त देने की पेशकश करते हैं. गंभीर बिहार और झारखंड के अखिल भारतीय सिख स्टूडेन्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष भी हैं.
उन्होंने कहा कि उनका यह कदम प्याज की बेतहाशा कीमत वृद्धि के प्रति लोगों की नाखुशी को प्रदर्शित करना है जिस खाद्य जिंस की कीमत पिछले कुछ दिनों में सबसे सस्ती रही है.